यूपी में पर्यटकों को मिलेगा घर जैसा अनुभव, योगी सरकार होम स्टे और ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट योजना के लिए चलेगा जागरूकता अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से उप्र. पर्यटन विभाग होम स्टे और ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट योजना को लेकर प्रदेशव्यापी जागरूकता अभियान चलाएगा। यह अभियान 14 जनवरी से 30 जनवरी तक राज्य के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों वाले शहरों में आयोजित किया जाएगा।

अभियान के तहत पर्यटन विभाग की टीमें जिलों में जाकर स्थानीय नागरिकों को योजना के लाभों की जानकारी देंगी और पात्र आवेदकों का पंजीकरण कर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान करेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप इस पहल का उद्देश्य पर्यटन सुविधाओं का विस्तार करने के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को रोजगार और अतिरिक्त आय के अवसर उपलब्ध कराना है।

पर्यटन विभाग ने इस जागरूकता अभियान के लिए प्रत्येक जिले को दो लाख रुपये का बजट आवंटित किया है, जिसका उपयोग प्रचार-प्रसार सामग्री और जागरूकता कार्यक्रमों पर किया जाएगा।

यूपी टूरिज्म की होम स्टे और ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट योजना-2025 के अंतर्गत स्थानीय लोग अपने घरों को होम स्टे में परिवर्तित कर पर्यटकों को घरेलू भोजन, पारंपरिक संस्कृति और व्यक्तिगत देखभाल की सुविधा प्रदान कर सकते हैं, जिससे उन्हें अतिरिक्त आय का स्रोत भी मिलता है।

संबंधित समाचार