Bareilly: फोर्ब्स की सूची में फरमान मियां को मिली जगह, जसप्रीत बुमराह, अनन्या पाण्डेय संग फेहरिस्त से जुड़े

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। काजी-ए-हिंदुस्तान के दामाद और आला हजरत दरगाह से जुड़े संगठन जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां के सेवाभाव पर अब फोर्ब्स ने भी मुहर लगा दी है। फोर्ब्स 30 अंडर 30 इंडिया–2026 की सूची में उनका नाम दर्ज किया गया है। इसी के साथ वह अनन्या पाण्डेय, सैंयारा फेम अनीता पड्डा, लक्ष्य लालवानी की फेहरिस्त से भी जुड़ गए। 

दरअसल जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव और आला हजरत ताजुश्शरिया वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक के तौर पर फरमान मियां लंबे समय से समाज सेवा के कामों में लगे हैं। फोर्ब्स की इस सूची में भी उन्हें को समाज और लोगों की जिंदगी में बेहतर बदलाव लाने वाला बताया गया। उनके मुफ्त चिकित्सा कार्यक्रम, मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन, जरूरतमंद युवाओं और महिलाओं के लिए कंप्यूटर शिक्षा कार्यक्रम जैसे उनके कार्यों को सराहा गया है। खास तौर से वह मेडिकल क्षेत्र में भविष्य बनाने वाले छात्रों के लिए नीट की तैयारी को लेकर जागरूकता फैलाते रहे हैं। फोर्ब्स की इस सूची में अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, सैयारा फेम अनीत पड्डा, लक्ष्य लालवानी और खेल जगत से जसप्रीत बुमराह जैसे चर्चित नाम भी शामिल हैं।

इससे पहले भारत सरकार ने साल 2023 में उन्हें भारत गौरव रत्न से सम्मानित किया था। टीबी-मुक्त भारत अभियान में योगदान के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने उनकी भूमिका की सराहना की थी। महिला अधिकारों के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग और मानवाधिकार के क्षेत्र में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी उनके प्रयासों को मान्यता दी। इसके अलावा कर्नाटक की भारत यूनिवर्सिटी से मिली मानद डॉक्टरेट ने उनकी पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत किया।

 

संबंधित समाचार