लखनऊ : अताउल्लाह के शतक से जनरल एडमिन ने दर्ज की शानदार जीत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार : पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ की देखरेख में ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में आयोजित अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग में अताउल्लाह खान की नाबाद शतकीय पारी के दम पर जनरल एडमिन टीम ने शानदार जीत दर्ज की। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कमर्शियल चैलेंजर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 190 रन बनाए। टीम की ओर से सौरभ सिंह ने 31 गेंदों में 67 और मोनू राज ने 29 गेंदों में 50 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

जनरल एडमिन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत में दबाव झेला, लेकिन अताउल्लाह ने 51 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। उनकी पारी की मदद से टीम ने 7 विकेट खोकर 194 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इससे पहले सिक्योरिटी हंटर्स और इलेक्ट्रिकल वॉरियर्स ओपी के बीच मुकाबला हुआ। सिक्योरिटी हंटर्स ने 18 ओवर में 6 विकेट खोकर 151 रन बनाए। टीम की ओर से निखिल ने 45 और अमित ने 22 रन की पारी खेली। इलेक्ट्रिकल वॉरियर्स ओपी की टीम 18 ओवर में 8 विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी। गेंदबाजी में राम आशीष, जय सिंह और विश्व यादव ने दो-दो विकेट लेकर सिक्योरिटी हंटर्स की जीत सुनिश्चित की। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन से दर्शकों में उत्साह का माहौल रहा और मैच रोमांचक साबित हुआ।

संबंधित समाचार