Bareilly : एसएसपी ने लापरवाही बरतने वाले सीसी टीम के दो प्रभारियों को किया निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। एसएसपी अनुराग आर्य ने आगामी त्योहार के मद्देनजर कानून व्यवस्था एवं पुलिसिंग की गुणवत्ता को लेकर गूगल मीट के माध्यम से रविवार की रात समीक्षा बैठक की। बैठक में पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक, सभी क्षेत्राधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी जिले के सभी थाना प्रभारी शामिल हुए। लापरवाही मिलने पर सीसी टीम के दो प्रभारी निरीक्षक को निलंबित किया गया है।

एसएसपी ने बताया कि जिन थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है उनकी विशेष समीक्षा करते हुए दुर्घटनाओं के कारण का विश्लेषण कर आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए जिससे सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सके। समीक्षा के दौरान अपेक्षा अनुरूप कार्रवाई न करने पर एसएसपी ने मीरगंज और भमोरा के सीसी टीम प्रभारी अनीश कुमार और उपदेश कुमार को निलंबित कर दिया। एसएसपी ने बताया कि भमोरा और मीरगंज की सीसी टीम क्रिटिकल कॉरिडोर टीम जिनका काम परिवर्तन का कार्य करने एवं रोड में सुधार के सुझावात्मक योगदान देना एवं एक्सीडेंट के कारणों की समीक्षा करना था, लेकिन इनके प्रभारी द्वारा लापरवाही बरती गई। इसके अलावा थाना प्रभारी के भी निर्देशों का पालन नहीं किया गया।

समीक्षा बैठक में मकर संक्रांति पर्व और गणतंत्र दिवस के आयोजनों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए गए। समीक्षा करते हुए जिन थानों में संसाधनों की कमी पाई गई उनके संबंध में जल्द प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए गए, जिससे पुलिसिंग कार्य में किसी तरह का विलंब न हो। चार्ज शीट और फाइनल रिपोर्ट दाखिल करने के लिए चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा के दौरान मामलों के समय पर और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। 

इस दौरान सीओ नवाबगंज और सीओ हाईवे से स्पष्टीकरण मांगा गया। इसके अलावा थाना प्रभारी कैंट, सुभाष नगर, इज्जतनगर, भमोरा, फतेहगंज पूर्वी, नवाबगंज, हाफिजगंज, भोजीपुरा और फतेहगंज पश्चिमी के भी स्पष्टीकरण तलब किए गए हैं। चौकी पर जनसुनवाई प्रणाली को अधिक प्रभावी और संवेदनशील बनाने के निर्देश दिए गए। समीक्षा के दौरान प्रचलित हिस्ट्रीशीटर सत्यापन एवं रजिस्टर नंबर 8 सत्यापन अभियान की भी समीक्षा की गई। प्रदेश पुलिस द्वारा लांच किए गए एआई आधारित मोबाइल एप्लीकेशन यक्ष के संबंध में अधिकारियों को जानकारी दी गई। शेरगढ़ थाने की साइबर सेल टीम को 15 हजार और क्योलड़िया थाने की साइबर टीम को 10000 रुपये का पुरस्कार दिया गया।

संबंधित समाचार