UP: केबिन में गैस सिलेंडर जलाकर सो रहे दो ट्रक चालकों की दम घुटने से मौत
संभल/ओबरी, अमृत विचार। संभल के असमोली थाना क्षेत्र के रहने वाले दो ट्रक ड्राइवरों की उत्तराखंड के काशीपुर में ट्रक के केबिन के अंदर दम घुटने से मौत हो गई। बजरी लेने काशीपुर गए दोनों ड्राइवर ठंड अधिक होने के कारण ट्रक के केबिन में छोटा गैस सिलेंडर जलाकर सो रहे थे। इसी दौरान दम घुटने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
असमोली थाना क्षेत्र के गांव चंदवार मढैया निवासी इरफान (34) पुत्र रुस्तम अली और इकरार (32) पुत्र बुंदू हाजी आपस में रिश्तेदार थे और ट्रक ड्राइवर थे। शनिवार शाम करीब छह बजे दोनों काशीपुर क्रेशर से बजरी लेने के लिए गए थे। उन्होंने क्रेशर के बाहर ट्रक खड़े किये थे। इसके बाद रात में अधिक ठंड का एहसास होने पर दोनों ने ट्रक के केबिन में ही छोटा गैस सिलेंडर जला लिया और सो गए। रविवार सुबह करीब नौ बजे तक जब वह ट्रक से कोई बाहर नहीं आए तो आसपास के लोगों को शक हुआ।
मौके पर जाकर देखा तो केबिन के पास जाते ही दमघोंटू गैस का एहसास हुआ। दोनों केबिन के अंदर अचेत अवस्था में पड़े थे। गेट तोड़कर इरफान व इकरार को बाहर निकाला गया। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। मौत की खबर दोनों के परिवार को दी गई तो घरों में कोहराम मच गया। परिवार के कुछ लोग आनन फानन में काशीपुर के लिए रवाना हो गए, जबकि गांव में शोक का माहौल बन गया। परिवार के लोगाें का कहना है कि जैसी बात बताई गई है उससे दम घुटने से मौत का ही मामला लग रहा है। देर शाम तक दोनों के शव गांव नहीं पहुंचे थे। दो मौत से गांव का माहौल भी गमजदा है। इरफान के परिवार में चार बेटे हैं, जबकि इकरार के तीन बच्चे हैं।
