पहले दिन उत्तराखंड, सेंट्रल और वेस्टर्न सेक्टर ने दर्ज की जीत

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचारः केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की ओर से आयोजित सोमवार से अंतर सेक्टर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। 16 जनवरी तक चलने वाली इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि लीलाधर महारानिया (कमाण्डेंट) व एम वेंकटा राव डीआईजी (चिकित्सा) काठगोदाम और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया। इस टूर्नामेंट में सीआरपीएफ के कुल 18 सेक्टरों की टीमें भाग ले रही हैं, जिनके बीच अगले पांच दिनों तक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। टूर्नामेंट के पहले दिन एमएस क्रिकेट एकेडमी और वैंडी क्रिकेट एकेडमी के मैदानों पर कुल छह मैच खेले गए। एमएस क्रिकेट एकेडमी में आयोजित मुकाबलों में नॉर्दर्न वेस्टर्न सेक्टर ने छत्तीसगढ़ सेक्टर को हराकर जीत दर्ज की। वहीं दूसरे मैच में सेंट्रल सेक्टर ने साउथर्न सेक्टर को शिकस्त दी, जबकि तीसरे मुकाबले में जोहराहाट ऑप्स सेक्टर ने मध्य प्रदेश सेक्टर पर जीत हासिल की। दूसरी ओर, वैंडी क्रिकेट एकेडमी में खेले गए मैचों में वेस्टर्न सेक्टर ने त्रिपुरा सेक्टर की टीम को हराया। वहीं दूसरे मैच में केरल कर्नाटक सेक्टर और बिलासपुर सेक्टर की टीम आमने-सामने आईं, जिसमें केरल कर्नाटक सेक्टर की टीम विजयी रही। दिन का अंतिम और रोमांचक मुकाबला वेस्ट बंगाल सेक्टर और उत्तराखंड सेक्टर के बीच खेला गया, जिसमें उत्तराखंड सेक्टर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लीलाधर महारानिया कमाण्डेंट ने कहा कि खेल प्रतिस्पर्धाएं बल के जवानों में अनुशासन और टीम वर्क की भावना को सुदृढ़ करती हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

a6f1a528-25e5-46bf-aace-68bcdd9816c0

संबंधित समाचार