रोबोटिक्स से लेकर माइक्रोकंट्रोलर तक सीखेंगे माध्यमिक के विद्यार्थी... मंडल के 28 और प्रदेश के 284 राजकीय विद्यालयों में बनेगा अटल टिंकरिंग लैब

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: माध्यमिक विद्यालयों के छात्र अब सिर्फ विज्ञान और गणित की प्रयोगशालाओं तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि आधुनिक तकनीक और नवाचार की दुनिया से भी रूबरू होंगे। विद्यालयों की प्रयोगशालाओं में अब छात्रों को रोबोटिक्स, थ्रीडी प्रिंटर, सेंसर और माइक्रोकंट्रोलर जैसी अत्याधुनिक तकनीकों की जानकारी दी जाएगी। इससे नवाचार से लैस युवाओं की एक नई पीढ़ी तैयार होगी, जो आगे चलकर उच्च शिक्षा और तकनीकी संस्थानों के लिए मजबूत आधार बनेगी। इसके लिए लखनऊ मंडल समेत पूरे प्रदेश में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जा रही है, जिसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से धनराशि स्वीकृत कर दी गई है।

प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की जाएगी। प्रदेश में कुल 284 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में यह लैब बनाई जा रही है, जिसमें लखनऊ मंडल के 28 विद्यालय शामिल हैं। वहीं, जिले में कुल पांच अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की जाएंगी। प्रथम चरण में 284 विद्यालयों में लैब की स्थापना के बाद अन्य विद्यालयों में भी इसके विस्तार की योजना है। चयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के तीन-तीन शिक्षकों को अटल टिंकरिंग लैब के संचालन के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे विद्यार्थियों को व्यावहारिक और तकनीकी ज्ञान बेहतर ढंग से दे सकें।

इन विद्यालयों में स्थापित होगी लैब

लखनऊ- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, चिनहट, राजकीय इंटर कॉलेज सैरपुर, अभिनव विद्यालय करौरा मोहनलालगंज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, नरही, पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज अनैया खरगापुर।

सीतापुर- राजकीय इंटर कॉलेज, बाँसुरा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, नेरी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बनियामऊ, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज, जुदौरा पचदेवरा चौबे, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, इमलिया सुल्तानपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, ममदापुर, राजकीय इंटर कॉलेज, जनुआ, राजकीय इंटर कॉलेज, गनेशपुर नेवादा, राजकीय इंटर कॉलेज, लैलखुर्द।

हरदोई- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बिलग्राम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज, शिकरोहरी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज, जरौआ, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज, खसरौल।

रायबरेली- पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज, हरीपुर निहस्था, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, लालगंज, राजकीय इंटर कॉलेज, छतोह, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, खीरों।
उन्नाव-श्रीराम मिश्र राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, गंजमुरादाबाद।

लखीमपुर खीरी- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, फूलबेहड़, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कुकरा।

क्या होती है टिंकरिंग लैब

अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य स्कूली छात्रों में नवाचार, रचनात्मकता और समस्या समाधान की क्षमता विकसित करना है। इन लैब के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने विचारों को प्रयोगों और वास्तविक परियोजनाओं, जैसे रोबोट बनाना, सर्किट डिजाइन करना आदि, के जरिए साकार करने का अवसर मिलता है। इससे छात्र जटिल वैज्ञानिक अवधारणाओं को आसानी से समझ पाते हैं और व्यावहारिक समाधान विकसित कर पाते हैं।

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना से विद्यार्थी समूह द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में अनेकों नवाचार और पेटेंट को गति मिलेगी। इसका लाभ छात्र-छात्राओं को नवाचार, स्टार्टअप और उच्च शिक्षा सहित प्रत्येक क्षेत्र में मिलेगा।

-डॉ. दिनेश कुमार, मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी, लखनऊ

संबंधित समाचार