Moradabad: आपत्तिजनक पोस्ट करके माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाला युवक गिरफ्तार
ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। थाना डिलारी क्षेत्र में सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से माहौल बिगड़ने की आशंका के चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।
14 जनवरी को थाना डिलारी क्षेत्र में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वायरल पोस्ट को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। बताया गया कि उक्त पोस्ट में एक युवक द्वारा हिंदू समुदाय के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी, जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। जांच के दौरान आरोपी की पहचान शहजाद पुत्र अकरम निवासी थाना डिलारी के गांव कुआं खेड़ा निवासी, के रूप में हुई।
आरोपी द्वारा मोबाइल फोन से वायरल पोस्ट की गई थी, जिसमें कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी की हरकत से क्षेत्र में शांति व्यवस्था प्रभावित होने की पूरी संभावना थी। आरोपी के खिलाफ धारा 170/126/135 बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना डिलारी पुलिस ने आरोपी का चालान कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
