Moradabad: विजिलेंस टीम पर वसूली का आरोप, हंगामे पर लौटी टीम
कुंदरकी, अमृत विचार। बुधवार को थाना क्षेत्र के भैंसोड़ गांव में उस वक्त तनाव भरा माहौल बन गया, जब बिजली विभाग की विजिलेंस टीम गांव में चेकिंग के बहाने पहुंची। ग्रामीणों ने टीम पर अवैध वसूली और साठगांठ के गंभीर आरोप लगाते हुए कड़ा विरोध जताया। ग्रामीणों का आरोप था कि टीम बिना विभागीय अधिकारियों के साथ आ रही है।
कहा कि विजिलेंस टीम बिना किसी आधिकारिक सूचना के गांव में घूम-घूमकर लोगों को कार्यालय बुलाने का दबाव बना रही थी। एक ग्रामीण ने बताया ये लोग बिजली मीटर चेक करने के नाम पर पैसे मांग रहे थे, जबकि विभाग का कोई बड़ा अधिकारी उनके साथ नहीं था। हंगामे के दौरान ग्रामीणों ने पूरा घटनाक्रम मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो तेजी से फैलते ही मामला गरमा गया। विजिलेंस टीम को ग्रामीणों के भारी विरोध के आगे पीछे हटना पड़ा और खाली हाथ लौट गए। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शिकायत दर्ज कराने की भी चेतावनी दी है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं, जिससे गांव में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
कहीं नहीं पकड़ी गई बिजली चोरी
ग्राम निवासी एक महिला ने वर्दी पहने एक व्यक्ति पर उसके द्वारा पूर्व में रिश्वत लिए जाने का आरोप लगाया। ग्राम प्रधान ने बताया कि तीन चार घरों में टीम जांच करने पहुंची थी लेकिन कहीं पर भी कोई विद्युत चोरी नहीं पकड़ में आई। आरोप है कि इन लोगों में एक ड्राइवर है जिसके जरिए यह सारी अवैध वसूली की जाती है। एसडीओ कुंदरकी अनिल ने बताया किविद्युत विभाग के किसी भी अधिकारी को आने वाली टीम के द्वारा सूचित नहीं किया गया था। कौन थे उन्हें इस संबंध में कोई भी जानकारी नहीं है।
