Bareilly: बरेली में सीजन का सबसे ठंडा दिन, जनजीवन प्रभावित

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। गुरुवार को बरेली में इस मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा। दिनभर कड़ाके की ठंड और सुबह कोहरे के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया, जिससे ठंड का असर और तीखा हो गया। दिन का अधिकतम तापमान करीब 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से लगभग 8 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया।

सुबह से ही शहर और ग्रामीण इलाकों में बेहद घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता बेहद कम होने से सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। राष्ट्रीय और प्रांतीय राजमार्गों पर कई स्थानों पर यातायात प्रभावित रहा। रेलवे और बस सेवाओं पर भी कोहरे का असर देखने को मिला, जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार सुबह के समय आर्द्रता 100 प्रतिशत तक पहुंच गई, जिससे ठंड और अधिक चुभने वाली महसूस हुई।

 वहीं, दिनभर धूप नहीं निकल सकी और ठंडी हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया। बाजारों, पार्कों और सार्वजनिक स्थानों पर भी सामान्य दिनों की तुलना में कम चहल-पहल रही। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा बने रहने की चेतावनी दी है। आगामी दिनों में हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना जताई है, जिससे ठंड का असर फिलहाल बना रह सकता है। वहीं, चिकित्सकों का कहना है कि अचानक बढ़ी ठंड और कोहरे के चलते बुजुर्गों, बच्चों और श्वास रोगियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

संबंधित समाचार