लखनऊ : महापौर ने झाड़ू से निकाली सिल्ट और कहा ऐसी होती है नालियों की सफाई, 5 का वेतन काटा

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार : जिले के प्रभारी मंत्री के साथ शहर के सफाई और अन्य कार्यों का जायजा लेने निकलीं महपौर को नजरबाग वार्ड के सुंदरबाग क्षेत्र में नाली उफनाती मिली। उन्होंने सफाई कर्मी से झाड़ू लेकर नाली में डाली और सिल्ट निकालकर अधिकारियों से पूछा ऐसे होती है सफाई। कूड़ा उठान में भी लापरवाही सामने आई। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई और जोनल अधिकारी समेत पांच कर्मियों का दो दिन का वेतन काटने का आदेश दिया। एक प्लाट में कूड़ा भरा मिलने पर सफाई कराने के अलावा प्लाट के मालिक पर जुर्माना लगाने का भी आदेश दिया।

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना शुक्रवार सुबह महापौर सुषमा खर्कवाल के साथ शहर में सफाई और अन्य कार्यों का निरीक्षण करने निकले। इसकी शुरुआत उन्होंने जोन-1 में विक्रमादित्य महात्मा गांधी वार्ड से की। यहां योजना भवन, डायमंड डेयरी, उदयगंज में नालियों की सफाई न होने और गंदगी मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई। डायमंड डेयरी स्थित पंपिंग स्टेशन के वर्षों से खाली पड़े प्लॉट में जमा मलबा हटवाकर प्लॉट मालिक पर जुर्माना लगाने का आदेश दिया।

इसके बाद मंत्री और महापौर नजरबाग वार्ड के सुंदरबाग क्षेत्र पहुंचे। यहां भी नालियों की सफाई व कूड़े के उठान नियमित न होने पर अधिकारियों को कार्रवाई की चेतावनी दी। नगर आयुक्त गौरव कुमार को जोनल अधिकारी ओपी सिंह, जोनल सेनेटरी ऑफिसर कुलदीपक सिंह, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक सुनील वर्मा व दो सुपरवाइजरों का दो दिन का वेतन काटने का आदेश दिया।

जेसी बोस वार्ड में नालियों सफाई, यूरिनल निर्माण और सीवर की नियमित सफाई में लापरवाही सामने आई। लालकुआं वार्ड में नालियों की सफाई, कूड़े के नियमित उठान न होने की शिकायत भी मिली। मंत्री ने नालियों के बीच से निकली पेयजल पाइपलाइन तत्काल हटवाने के निर्देश दिए। बाबू बनरसी दास वार्ड में हैदर कैनाल की रिटेनिंग वॉल की मरम्मत एवं उसके आसपास साफ-सफाई कराने को भी कहा।

संबंधित समाचार