मुरादाबाद: ब्लाकों में ऑनलाइन पंजीकरण से खुदेंगे कूप-डीएम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि चयनित ब्लाकों में नये कूप लगाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किए जाएंगे। घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं के कूप रजिस्ट्रेशन आनलाइन माध्यम से किए जाएंगे। जिनका पंजीयन निशुल्क नहीं लिया जाएगा। कूप रजिस्ट्रेशन स्वतः प्राप्त हो जायेगा। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विभाग की …

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि चयनित ब्लाकों में नये कूप लगाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किए जाएंगे। घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं के कूप रजिस्ट्रेशन आनलाइन माध्यम से किए जाएंगे। जिनका पंजीयन निशुल्क नहीं लिया जाएगा। कूप रजिस्ट्रेशन स्वतः प्राप्त हो जायेगा।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विभाग की बैठक में कहा कि वाणिज्यिक, औद्योगिक, अवसंरचनात्मक, सामूहिक उपभोक्ताओं एवं बेघन उपकरण (ड्रिलिंग एजेंन्सी) का शुल्क तय है जिसके लिए पंजीयन आनलाइन किए जाएंगे। जिले के भगतपुर टांडा, बिलारी एवं डिलारी ब्लाक का चयन इसके लिए किया गया है। इन ब्लाकों में नये कूप लगाने के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र की जरूरत नहीं होगी।

सहायक अभियन्ता भूगर्भ जल विभाग ने बताया है कि नई नियमावली के अनुसार राज्य भूगर्भ जल प्रबन्धन और नियामक प्राधिकरण, जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद, नगर पालिका जलप्रबन्धन समिति, खंड पंचायत भूगर्भ जल प्रबन्धन समिति एवं ग्राम पंचायत भूगर्भ जल समिति का गठन किया गया है। भूगर्भ जल प्रबन्धन और विनियमन अधिनियम 2019 के तहत विविध प्राविधानों में वाणिज्यिक, औद्योगिक, ड्रिरेल एजेंसी एवं सामूहिक भूगर्भ जल उपभोक्ताओं का पंजीयन अनिवार्य है।

 

संबंधित समाचार