अयोध्या में ब्लैक आउट.... सिविल लाइंस चौराहा पर होगी मॉकड्रिल, 23 की शाम बजेगा सायरन 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश दिवस और नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर होने वाली ब्लैक आउट मॉक ड्रिल की तैयारी को लेकर एडीएम सिटी योगानंद पांडेय ने शुक्रवार को बैठक की। बताया कि नागरिक सुरक्षा के तहत ब्लैकआउट मॉकड्रिल का आयोजन 23 जनवरी को सिविल लाइंस चौराहा पोस्ट ऑफिस तिराहा के पास शाम छह बजे से किया जाएगा।

विभागों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था, यातायात, स्वास्थ्य सेवाएं, अग्निशमन, आपदा प्रबन्धन एवं सुरक्षा से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाए। मॉकड्रिल से विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय संसाधनों की उपलब्धता और त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली का परीक्षण किया जाएगा। कहा कि इसका उद्देश्य किसी भी आपात अथवा आकस्मिक स्थिति में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करना है ताकि आमजन की सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी न रह जाए। 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, जिला चिकित्सा अधीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, जिला कमांडेंट, भारत स्काउट और गाइड, स्वास्थ्य विभाग, एसडीआरएफ, एनसीसी, आपदा विभाग से आपदा विशेषज्ञ नागरिक सुरक्षा से स्वयंसेवक आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : 
UP Board: यूपी बोर्ड में बड़ा बदलाव, कक्षा 9 और 11 में पढाई के साथ ये विषय भी पढ़ेंगे छात्र

संबंधित समाचार