कानपुर : राष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी में जीआईएल ने किया नवाचार का प्रदर्शन
उन्नत पैराशूट सिस्टम व इन्फ्लेटेबल तकनीकों का प्रदर्शन
कानपुर, अमृत विचार। ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड ने पातुली स्थित केएमडीए ग्राउंड में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम ‘आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत’ का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्रों में भारत की बढ़ती आत्मनिर्भरता को भी प्रदर्शित किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद शताब्दी रॉय ने किया।
इस दौरान ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड के नेतृत्व का प्रतिनिधित्व करते हुए वरिष्ठ प्रबंधक और टीम लीडर ओमेश सिन्हा ने विशिष्ट अतिथियों के साथ 'दीप प्रज्वलन' समारोह में भाग लिया। समारोह के बाद सांसद शताब्दी रॉय ने ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड के पवेलियन का दौरा किया। जहां वरिष्ठ प्रबंधक ओमेश सिन्हा एवं कनिष्ठ कार्य प्रबंधक एसजी संजीव मिश्रा ने जीआईएल टीम के साथ उनका स्वागत किया।
सांसद ने प्रदर्शित अत्याधुनिक उत्पादों की समीक्षा करते हुए काफी समय बिताया और जीआईएल के स्वदेशी समाधानों की तकनीकी परिष्कृतता और गुणवत्ता की उच्च प्रशंसा की। उन्होंने ‘मेक इन इंडिया’ पहल में संगठन के महत्वपूर्ण योगदान और राष्ट्र के हितों की रक्षा के प्रति इसके समर्पण की सराहना की।
