बोर्ड एग्जाम का सता रहा डर.... न लें टेंशन, मंडलीय हेल्प डेस्क पर फोन कर लें हर सुझाव, अभी नोट कर लें ये नंबर
परीक्षार्थी सुबह 11 बजे से 4 बजे तक कर सकते हैं फोन
लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा की उल्टी गिनती शुरू गई है, परीक्षा को लेकर बड़ी संख्या में परीक्षार्थी आशंकित और तनाव में रहते हैं। ऐसे परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों की मदद के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने हेल्प डेस्क बनाई हैं। लखनऊ मंडल की हेल्प डेस्क ने काम शुरू कर दिया है। इस हेल्प डेस्क पर सुबह 11 बजे से 4 बजे तक फोन कर परीक्षार्थी सुझाव ले सकते हैं। विशेषज्ञ विद्यार्थियों में परीक्षा का डर, तनाव दूर कर उनका आत्मविश्वास बढ़ाने और परीक्षा में आसानी से प्रश्न हल करने के टिप्स देंगे। अभिभावकों को ये बताया जाएगा कि वह परीक्षा देने जा रहे अपने बच्चों के साथ कैसा
व्यवहार करें।
छात्रों और अभिभावकों को मनोवैज्ञानिक सहयोग, काउंसलिंग और परीक्षा के टिप्स देने के लिए हेल्प डेस्क परीक्षा के अंतिम प्रश्नपत्र तक चालू रहेगा। लखनऊ मंडल के सभी जिलों के परीक्षार्थी कॉल करके अपनी समस्या का समाधान ले सकते हैं। सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद भगवती सिंह ने निर्देश जारी किया है कि हेल्प डेस्क के माध्यम से परीक्षार्थियों का उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ाया जाना चाहिए।
व्यक्तिगत भी मिल सकते हैं अभिभावक
अभिभावक अपने बच्चों को लेकर व्यक्तिगत मिलकर भी शंका समाधान कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें डॉ. नीरा सिंह व प्रीति श्रीवास्तव (वरिष्ठ प्रवक्ता मनोविज्ञान) से उनके मनोविज्ञानशाला कार्यालय निकट राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में 11 बजे से सायं 4 बजे के बीच संपर्क करना होगा।
इन नंबर पर करें फोन
1-प्रीति श्रीवास्तव, प्रवक्ता मनोविज्ञान
मोबाइल- 8468946232
2-डॉ. नीरा सिंह, प्रवक्ता मनोविज्ञान
मोबाइल-9456493943
हेल्पडेस्क के गठन का उद्देश्य परीक्षार्थियों को भय मुक्त, तनावमुक्त होकर परीक्षा में सम्मिलित होने के टिप्स प्रदान किया जाना है। इसका संचालन 12 मार्च 2026 तक किया जाएगा।
-डॉ. दिनेश कुमार, मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी, लखनऊ
