माघमेला में फिर साधु-संतों-भक्तों के साथ दुर्व्यवहार... भड़के अखिलेश यादव, भाजपा सरकार पर लगाया बड़ा आरोप 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयागराज में माघ मेला क्षेत्र में पिछले वर्ष की तरह ही इस बार भी साधु-संतों-भक्तों के साथ हुआ दुर्व्यवहार अक्षम्य है। यह घोर निन्दनीय है। सदियों से चली आ रही शाही-स्नान की अखंड सनातनी परंपरा में गत वर्ष भी इसी सरकार द्वारा विघ्न डाला गया था।

सपा प्रमुख ने रविवार को जारी बयान में कहा कि प्रश्न ये है कि ऐसी घटनाएं भाजपा की सरकार में ही क्यों हो रही हैं। मौनी अमावस्या का शाही-स्नान क्या पहली बार हो रहा है। इस अवस्था के लिए भाजपा का कुशासन और नाकाम व्यवस्था ही दोषी है।

उन्होंने कहा कि मुख्य को हर जगह ‘मुख्य’ बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। अहंकारी भाजपाई शासन और प्रशासन अपने से बड़ा किसी को नहीं मानता है। यदि प्रदेश के गृह सचिव मनमानी कर रहे हैं तो भी गलत है और अगर किसी के निर्देश पर कर रहे हैं तो और भी गलत है। पूरे मामले की जांच हो।

मणिकर्णिका घाट को लेकर मुख्य’ कह रहे हैं ‘कुछ नहीं हुआ’

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने काशी में कॉरिडोर के नाम पर मणिकर्णिका घाट पर तोड़ फोड़ पर कहा कि मुख्य’ कह रहे हैं ‘कुछ नहीं हुआ’। दूसरी तरफ़ ‘अपर’ बिन आंख मिलाए, गोलमोल-टालमटोल अंदाज में कह रहे हैं ‘कुछ था’। झूठ के संग यही सबसे बड़ी समस्या होती है कि उसके दो रूप हो सकते हैं।

सपा प्रमुख ने रविवार को कहा कि भाजपाई शासन-प्रशासन पहले मिल बैठकर तय कर ले कि सच को छुपाने के लिए झूठा बयान क्या देना है, नहीं तो ‘दो-बयानी’ से झूठ की कलई खुल जाती है और जनता के बीच उनकी खिल्ली उड़ती है, साथ ही शासन-प्रशासन को नजर चुरा कर बात करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि भाजपाई शासन-प्रशासन, झूठ बोलने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बना ले।

ये भी पढ़ें : 
6 घंटे का इंतजार और सघन चेकिंग अभियान ... इंडिगो विमान में बम की अफवाह के चलते लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग

संबंधित समाचार