अनशन पर शंकराचार्य.... माघ मेले में दूसरे दिन भी धरने पर बैठे महंत, भारी-भीड़ में अभद्रता का आरोप
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे माघ मेला में मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर रविवार को अभद्रता से आहत शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती अनशन पर बैठ गये हैं। शंकराचार्य जी रविवार से लगातार बिना अन्न जल के धरने पर बैठे हैं। शिविर के बाहर ही दण्ड तर्पण और पूजन भी किया है। शंकराचार्य की मांग है कि प्रशासन प्रोटोकॉल के साथ उन्हें ले जाकर गंगा स्नान कराए।
गाैरतलब है कि मौनी अमावस्या पर पालकी और भक्तों के साथ स्नान की अनुमति न दिए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ विवाद हुआ था। विवाद शंकराचार्य के शिष्यों और भक्तों के साथ पुलिस की धक्का मुक्की भी हुई थी। संगम नोज पर भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कम संख्या में पैदल जाकर स्नान करने की पेशकश की थी।
प्रशासन से बात न बनने के चलते संगम नोज वॉच टावर के पास जमकर हंगामा भी हुआ था। इसके बाद शंकराचार्य को पुलिस प्रशासन ने बैरंग वापस लौटा दिया था। वापस लौटाए जाने के बाद से ही शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अपने शिविर में अनशन पर बैठे हैं। माघ मेले में गंगा नदी के उस पार सेक्टर चार में त्रिवेणी रोड पर ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का शिविर स्थित है।
