Republic Day: 10 हजार अतिथि आमंत्रित... गूगल मैप से कर्तव्य पथ पर पार्किंग सुविधा आसान
दिल्ली। कर्तव्य पथ पर आयोजित 77वें गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए हर वर्ष की भांति इस बार भी विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 10,000 विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। इन अतिथियों में आय एवं रोजगार सृजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रेष्ठ नवोन्मेषक, शोधकर्ता एवं स्टार्ट-अप्, स्वयं सहायता समूह तथा प्रमुख सरकारी पहलों के अंतर्गत श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति शामिल हैं। इन्हें राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को सम्मानित करने तथा राष्ट्रीय महत्व के आयोजनों में जन भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से आमंत्रित किया गया है।
गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए 26 जनवरी को कर्तव्य पथ की ओर आने वाले आगंतुक गूगल मैप और मैपल्स के जरिये निर्धारित पार्किंग स्थलों तक पहुंच सकेंगे। दिल्ली यातायात पुलिस ने इस मौके पर वाहनों की सुगम आवाजाही के लिए दोनों नेविगेशन मंचों से हाथ मिलाया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आमंत्रित अतिथि और टिकट धारक गूगल मैप या मैपल्स का इस्तेमाल करके वास्तविक समय में यात्रा संबंधी जानकारी हासिल कर सकेंगे, जिसमें कर्तव्य पथ तक पहुंचने के उपयुक्त मार्ग और उनके लिए आवंटित पार्किंग स्थल का सटीक स्थान शामिल है।
अधिकारी के मुताबिक, यह सुविधा केवल गणतंत्र दिवस तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि 29 जनवरी को होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान भी आगंतुक इसका लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा, "इस पहल से आगंतुकों को बिना किसी असुविधा के अपने निर्धारित पार्किंग स्थल तक पहुंचने में मदद मिलेगी और प्रमुख मार्गों पर भीड़भाड़ कम होगी।" अधिकारी के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने आगंतुकों की मदद के लिए अपनी वेबसाइट पर पार्किंग व्यवस्था से संबंधित एनिमेटेड वीडियो भी साझा किए हैं।
उन्होंने बताया कि निजी वाहन से आने वाले आगंतुकों की सुविधा के लिए क्यूआर कोड आधारित पार्किंग प्रणाली शुरू की गई है, जिसमें 22 निर्धारित पार्किंग स्थल शामिल होंगे, जहां लगभग 8,000 वाहन खड़े किए जा सकेंगे। अधिकारी ने कहा कि इस प्रणाली के तहत पार्किंग पास धारक पास पर छपे क्यूआर कोड को स्कैन करके अपने बैठने के स्थान के सबसे नजदीकी पार्किंग स्थलों तक पहुंचने के लिए वास्तविक समय में दिशा-निर्देश प्राप्त कर सकेंगे। गणतंत्र दिवस परेड के लिए आगंतुकों को हर साल लगभग 77,000 पास जारी किए जाते हैं, जिनमें से करीब 8,000 पास अपने वाहन से आने वालों के लिए निर्धारित होते हैं।
रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि इन विशेष अतिथियों के कर्तव्य पथ पर बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है। समारोह के अतिरिक्त इनके लिए राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं दिल्ली के अन्य प्रमुख स्थलों के भ्रमण की व्यवस्था की गई है। इन्हें संबंधित मंत्रियों से संवाद करने का अवसर भी मिलेगा।
इन विशिष्ट अतिथियों में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के विजेता, प्राकृतिक खेती करने वाले किसान, 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' के अंतर्गत दलहन, तिलहन एवं मक्का की खेती के लिए सब्सिडी प्राप्त करने तथा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले किसान, पीएम स्माइल (हाशिए पर पड़े व्यक्तियों के लिए आजीविका एवं उद्यम सहायता) योजना के अंतर्गत पुनर्वासित ट्रांसजेंडर एवं भिक्षावृत्ति से जुड़े व्यक्ति, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना के लाभार्थी, प्रशिक्षित मैत्री (ग्रामीण भारत में बहुउद्देश्यीय एआई तकनीशियन) जो पशुपालन सेवाएं प्रदान कर रहे हैं तथा पशु प्रजनन सेवाओं में सुधार कर रहे हैं, राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के अंतर्गत साईट (हरित हाइड्रोजन परिवर्तन हेतु रणनीतिक हस्तक्षेप) कार्यक्रम के तहत हाइड्रोजन उत्पादन एवं इलेक्ट्रोलाइज़र निर्माण हेतु प्रोत्साहन प्राप्त करने वाली कंपनियों के प्रमुख/सीईओ , गगनयान, चंद्रयान आदि हालिया इसरो अभियानों में शामिल श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले वैज्ञानिक/तकनीकी विशेषज्ञ, चिकित्सा, औद्योगिक एवं कृषि उपयोग हेतु आइसोटोप उत्पादन के क्षेत्र में श्रेष्ठ शोधकर्ता/नवोन्मेषक और डीप ओशन मिशन के अंतर्गत शोधकर्ता/वैज्ञानिक शामिल हैं।
इसके अलावा अटल नवाचार मिशन के अंतर्गत अटल टिंकरिंग लैब्स में प्रशिक्षित श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के विजेता, पीएम धन धान्य कृषि योजना के अंतर्गत डेयरी या जैविक खेती के लिए प्रशिक्षण, ऋण एवं बाजार संपर्क प्राप्त करने वाले महिला उत्पादक समूह, खादी विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कारीगर, पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान योजना के लाभार्थी स्वास्थ्य, नवाचार, शिक्षा आदि क्षेत्रों में ज्ञान एवं जागरूकता प्रदान कर जनजातीय नागरिकों को सशक्त बनाने हेतु कार्यरत आदि कर्मयोगी, आदि सहयोगी एवं आदि साथी, पशुपालन अवसंरचना विकास निधि से ऋण प्राप्त करने वाले व्यक्ति, निजी कंपनियां, एफपीओ, एमएसएमई आदि, सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्टार्ट-अप्स/एमएसएमई, प्रमुख परियोजनाओं पर कार्यरत डीआरडीओ के श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले वैज्ञानिक/तकनीकी विशेषज्ञ और बायो ई3 नीति के अंतर्गत श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बायोटेक स्टार्ट-अप्स उद्यमियों को भी आमंत्रित किया गया है।
VVIP गेस्ट में के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था
विशिष्ट अतिथियों में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ता/स्वयंसेवक , श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली प्राथमिक कृषि साख समितियां (पैक्स) , श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले माई भारत स्वयंसेवक, एनआरएलएम के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली महिलाएं (लखपति दीदी), पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कारीगर एवं शिल्पकार, कर्तव्य भवन के निर्माण कार्यकर्ता, जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण परिवारों, गरीब एवं हाशिए पर पड़े समुदायों, अनुसूचित जाति एवं जनजाति बहुल गांवों, विशेष रूप से संवेदनशील जनजातीय समूहों आदि को नल जल कनेक्शन प्राप्त करने वाले लोग, श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बौद्धिक संपदा धारक जैसे पेटेंट, डिजाइन, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क आदि, 'मन की बात' के प्रतिभागी, सीड योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह आजीविका घटक की महिला लाभार्थी, युवा विनिमय कार्यक्रम (वाईईपी)-2026 के विदेशी प्रतिनिधि एवं उनके साथ आए भारतीय दल, द्वितीय वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन 2026 में भाग लेने वाले अंतरराष्ट्रीय एवं भारतीय भिक्षु प्रतिनिधिमंडल और अंतरराष्ट्रीय खगोल विज्ञान एवं खगोल भौतिकी ओलंपियाड (जूनियर) 2025 के पदक विजेता भी शामिल हैं।
