बाराबंकी : फर्जी भू स्वामी खड़ाकर ठग लिए 10 लाख रुपये, जानें पूरा मामला
हैदरगढ़/बाराबंकी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में फर्जी भू स्वामी महिला को खड़ाकर जमीन सौदे के नाम पर दस लाख रुपये ऐंठ लिए गए। हालांकि समय रहते पहचान संदिग्ध होने से रजिस्ट्री नहीं हो सकी, अब पीड़िता रुपये वापस पाने के लिए भटक रही है। लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र अंतर्गत सत्तावन युसूफनगर निवासी रामदुलारी पत्नी रामदुलारे ने पुलिस को बताया कि उनकी जान-पहचान अंजनी पुत्र गयाप्रसाद निवासी ग्राम शिवनाम थाना लोनीकटरा से थी।
अंजनी के माध्यम से विमल पुत्र रामफेर निवासी पासापुर और सौरभ तिवारी ने भानमती पत्नी रोशन यादव निवासी पैकोली की जमीन बेचने का प्रस्ताव रखा। पीड़िता के अनुसार सौदा 10 लाख रुपये में तय हुआ। आरोपियों ने भानमती के नाम से बताए गए बैंक खाते में 8 लाख 50 हजार रुपये जमा कराए तथा एक लाख 50 हजार रुपये नकद ले लिए। इसके बाद 27 जून 2025 को तहसील हैदरगढ़ स्थित उपनिबंधक कार्यालय ले जाकर बैनामा तैयार कराया गया। बैनामा के दौरान आधार कार्ड का मिलान न होने पर पीड़िता के पुत्र ने महिला की पहचान पर संदेह जताया।
इस पर आरोपी आधार कार्ड सही कराने का बहाना बनाकर फर्जी भानमती को साथ ले गए और फिर रजिस्ट्री कार्यालय वापस नहीं आए। इसके बाद आरोपियों के मोबाइल फोन भी बंद हो गए। पीड़िता का आरोप है कि विमल और सौरभ तिवारी ने कूटरचना कर फर्जी महिला का आधार कार्ड बनवाया और जमीन मालिक बनाकर 10 लाख रुपये हड़प लिए।
