वाराणसी : काशी के दालमंडी में ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई, फोर्स के साथ ड्रोन कैमरों से निगरानी
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दालमंडी मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण को लेकर मंगलवार को एक बार फिर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हो गई है। अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरि मीना, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) सरवणन टी. के साथ लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), राजस्व विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
शिवहरि मीना ने बताया कि दालमंडी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी है। सभी संबंधित पक्षों से बातचीत कर ब्रीफिंग दी जा चुकी है। लगभग पांच सौ पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात किए गए हैं। छतों पर सिविल फोर्स के साथ-साथ ड्रोन कैमरों से पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है। विभिन्न दस्ते गठित किए गए हैं ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके। धारा 144 भी लागू कर दी गई है।
अधिकारियों द्वारा मकानों का चिन्हीकरण कर ध्वस्तीकरण किया जा रहा है। अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) सरवणन टी. ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के तहत छह चिह्नित मकानों का ध्वस्तीकरण किया जा रहा है। पीएसी को भी तैनात किया गया है। दोनों ओर बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया है।
