GST घटने से कम हुए दवाओं के दाम, नए प्रिंट की दवाओं की आपूर्ति हुई शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: सरकारी अस्पतालों में खुले जन औषधि केंद्रों पर अब मरीजों को और भी सस्ती दवाएं मिलना शुरू हो गई हैं। जीएसटी घटने के बाद नए प्रिंट रेट की दवाओं की आपूर्ति शुरू हो गई है। हर दवा पर दो से चार रुपये कम हुए हैं। ऐसे में मरीजों को राहत मिली है। जन औषधि केंद्र के प्रभारियों का कहना है जो भी नई प्रिंट रेट की दवाएं आ रही हैं। वह पहले से कम रेट पर आई हैं।

राजधानी के बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु, रानीलक्ष्मीबाई, बीआरडी महानगर, लोहिया संस्थान समेत सीएचसी पर जन औषधि केंद्र खुले हैं। यहां पर मरीजों को बाजार से 40 से 70 फीसदी छूट पर दवाएं मिलती हैं। सरकार के जरिये पहले दवाओं पर 12 प्रतिशत जीएसटी लिया जाता था। इसे कम करके अब पांच फीसदी किया गया था। जन औषधि में अब नए प्रिंट पर दवाओं की रेट कम हुए हैं। जन औषधि केंद्र के प्रभारियों का कहना है जो भी अब नए प्रिंट रेट से दवा आ रही हैं उनमें दवाओं के दाम पहले से कम हुए हैं। इसमें बीपी-शुगर, किडनी व सूजन समेत अन्य नई दवाओं के प्रिंट रेट कम हुए हैं। इससे मरीजों को पहले से सभी सस्ती दवाएं मिल रही हैं।

दवा पहले रेट

नया रेट

लिविटिरासिटैम 68.20

63

मेटफार्मिन 26.40

24.75

डेपाग्लिफ्लोजिन 32

30

टेलिमासार्टन 24.68

22.60

जीरोडाल एसपी 19.68

17.80

किडनी सेवेमर कार्बोनेट 80

75

सूजन टार्सेमाइड 32

30

 

संबंधित समाचार