Bareilly : सर्वाइकल कैंसर...शीघ्र पहचान पर दिया गया जोर, रुहेलखंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग में जागरूकता माह शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रुहेलखंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग में मंगलवार को सर्वाइकल कैंसर जागरूकता माह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएमसीएच के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तसलीम खान रहे। अध्यक्षता प्रधानाचार्या प्रियंका ए मसीह एवं उप-प्रधानाचार्या अनीता पी ने की।

सर्वाइकल कैंसर जागरूकता माह की इस वर्ष जागरूकता माह की थीम “ अर्ली डिटेक्शन प्रिवेंशन सेविंग लाइफ” रखी गई है। इसका उद्देश्य शीघ्र पहचान और रोकथाम के माध्यम से जीवन रक्षा का संदेश देना है। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर अंजू सिंह ने किया। इसमें पीजी नर्सिंग ट्यूटर वैभव सिंह का सहयोग रहा। अंजू सिंह ने पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से विद्यार्थियों और शिक्षकों को सर्वाइकल कैंसर के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह महिलाओं में होने वाला एक गंभीर लेकिन पूरी तरह रोकथाम योग्य रोग है। 

इसका प्रमुख कारण एचपीवी संक्रमण है। नियमित स्वास्थ्य जांच, पैप स्मीयर टेस्ट, एचपीवी वैक्सीनेशन और स्वच्छ जीवनशैली अपनाकर इससे बचाव संभव है। वक्ताओं ने प्रारंभिक अवस्था में पहचान होने पर सफल उपचार की संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान जीएनएम प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की ओपीडी में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनजागरूकता फैलायी। अंत में यह संदेश दिया गया कि जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है और प्रत्येक महिला को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए।

संबंधित समाचार