Republic Day: गणतंत्र दिवस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी, सभी चौकियों पर 24 घंटे निगरानी
बस्तीः उत्तर प्रदेश में बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) संजीव त्यागी ने बुधवार को कहा है कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है सीमावर्ती सभी थाने भी अलर्ट मोड़ पर रहेगें।
उन्होंने बुधवार को यहां यह जानकारी देते बताया है कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड़ पर है। बस्ती परिक्षेत्र का सिद्धार्थनगर जनपद नेपाल से सटा हुआ है। घुसपैठ एवं तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के द्वारा निरन्तर निगरानी की जा रही है और गश्त भी बढ़ा दी गयी है। सीमावर्ती सभी थाने भी अलर्ट मोड़ पर रहेंगे। इसके लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर को निर्देश प्रदान किया गया है।
उन्होंने बताया कि सीमा की तरफ जाने वाले डुमरियागंज, इटवा, शोहरतगढ़, चिल्हिया, ढेबरूआ सहित अन्य मार्गो पर सघन तलाशी अभियान पुलिस द्वारा किया जा रहा है हर आने-जाने वाले व्यक्ति और वाहन की गहन जाँच की जा रही है। स्थानीय पुलिस और एसएसबी की संयुक्त गश्त और तलाशी अभियान निरन्तर जारी है।
उन्होंने बताया कि अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनायी हुई है। सुरक्षा और समन्वय बनाये रखने के लिए स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के साथ लगातार सम्पर्क किया जा रहा है तथा स्थानीय नागरिकों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है। सीमा की तरफ जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों को निरन्तर सक्रिय रखा जा रहा है।
