Bareilly: कैनविज कंपनी ने निवेश कराकर 1.35 करोड़ हड़पे, कन्हैया गुलाटी समेत 7 लोगों FIR
बरेली, अमृत विचार। कैनविज कंपनी ने 1 करोड़ 35 लाख रुपये निवेश कराकर न पैसा वापस किए न ही उसका ब्याज दिया। इसके बाद बारादरी पुलिस ने कन्हैया गुलाटी समेत सात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं एक महिला ने भी 15 लाख रुपये वापस नहीं करने का आरोप कैनविज कंपनी पर लगाया है।
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के बेनीराम निवासी सुशीला देवी ने बताया कि कैनविज कंपनी के मुख्य एजेंट सोमपाल सिंह ने 15 लाख रुपये कंपनी में लगवाए, लेकिन उसका कोई लाभ नहीं मिला। पति की मौत के बाद जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो पैसे भी नहीं दिए। इसके अलावा जाटवपुरा महावीर इन्क्लेव निवासी मीरा गुप्ता ने बताया कि वह बीमा कंपनी की एजेंट हैं। आरोप है कि कन्हैया गुलाटी और उसके साथियों ने कैनविज कंपनी में 1 करोड़ 35 लाख रुपये निवेश कराए थे। इसके बाद कंपनी ने पांच प्रतिशत प्रति माह ब्याज देने का वायदा किया था, लेकिन कंपनी ने मूल रकम और ब्याज नहीं देकर सभी रुपये हड़प लिए। बारादरी पुलिस ने कन्हैया गुलाटी, सोमपाल सिंह, मुकेश, जितेन्द्र पटेल, जगतपाल मौर्य, इंद्रावती मौर्य, चंद्रपाल मौर्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
पीलीभीत के युवक समेत दो लोगों को लगाया 14 का लाख का चूना
जिला पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के सिराबड़ी पट्टी निवासी जगदीश कुमार ने बताया कि चंद्रपुर निवासी प्रशांत ने 8.50 लाख और उसने 6 लाख रुपये कैनविज कंपनी में जमा किए। अब कंपनी ने पैसे देने से इंकार कर दिया। कंपनी की तरफ से चेक दिया गया, लेकिन खाते में पैसा नहीं होने पर वह बाउंस हो गया। कन्हैया गुलाटी, मुकेश जगतपाल मौर्य, इंद्रावती मौर्य और चंद्रपाल मौर्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
