Moradabad : अनदेखी...अंधेरे में जलाया जा रहा ई-कचरा, स्थानीय लोगों की शिकायत पर कचरा कारोबारी करते हैं झगड़ा
मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से ई-कचरे की भट्ठियों पर कार्रवाई की रस्म अदायगी के चलते बरवलान, लालबाग, वारसी नगर, छड़ियों का मैदान नबावपुरा, हाजी नेक की मस्जिद में ई-कचरे का बड़ा जखीरा बना हुआ है। इसे अंधेरे में सिस्टम की अनदेखी कर जलाया जाता है।
बुधवार को कहारों का मंदिर से काली माता मंदिर को जाने वाले रास्ते पर एक दो बीघा खुले मैदान में ई- कचरा पहले दिन में सुखाया जाता है, और फिर रात को जलाया जाता है। इससे मकानों के ऊपर काला जहरीला धुआं मंडराता रहता है। इससे दमा, सांस की बीमारियां बढ़ने की आशंका से लोग चिंतित हैं।
हाजी नेक की मस्जिद पर घनी आबादी के बीचों बीच में गंगा किनारे बने मकानों में ई-कचरा और प्लास्टिक को बड़े पैमाने पर रात के अंधेरे में जलाया जाता है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी कार्रवाई तो दूर यहां आकर लोगों से बात भी नहीं कर रहे हैं। मुगलपुरा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि उन्हें तो यह भी नहीं मालूम कि यहां ई-कचरा जलाया जाता है या फिर पीतल गर्म करने का काम होता है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्रवाई करता है। हाल ही कई भट्ठियों पर कार्रवाई भी की है। लेकिन लालबाग छड़ियों वाला मैदान और हाजी नेक की मस्जिद वारसी नगर में ई कचरा जलाने की खबर मिली है। जल्द ही सिटी मजिस्ट्रेट से अनुमति लेकर उनको ध्वस्त किया जाएगा। -डीके गुप्ता, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
