24 घंटे में एक ही सीरीज में दो हैट्रिक, अफगानिस्तान ने सीरीज जीती लेकिन वेस्टइंडीज ने आखिरी मैच में दिखाया कमाल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

दुबई : दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई तीन मैचों की T20I सीरीज ने क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया। इस सीरीज में महज 24 घंटे के अंदर दो शानदार हैट्रिक देखने को मिलीं, जो T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में एक दुर्लभ और रोमांचक रिकॉर्ड बन गया।

अफगानिस्तान ने पहले दो मैचों में दमदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज पर कब्जा जमाया। पहले मैच में 38 रनों और दूसरे में 39 रनों से जीत दर्ज की। खासकर दूसरे मैच में अफगानिस्तान के रहस्यमयी स्पिनर मुजीब उर रहमान ने कमाल दिखाया। उन्होंने हैट्रिक लेकर वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया और 4 विकेट चटकाए। इस शानदार स्पेल की बदौलत अफगानिस्तान ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।

लेकिन तीसरे और आखिरी मैच में कहानी पलट गई। 22 जनवरी 2026 को खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में अफगान टीम की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन मिडिल ओवर्स में दबाव बढ़ता गया। मैच के निर्णायक पल में वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज शमर स्प्रिंगर ने 19वें ओवर में धमाल मचा दिया। उन्होंने लगातार तीन विकेट चटकाकर हैट्रिक पूरी की, जिसमें रहमानुल्लाह गुरबाज, राशिद खान और शाहिदुल्लाह जैसे बड़े बल्लेबाज शामिल थे। स्प्रिंगर ने कुल 4 विकेट लिए और 20 रन देकर मैच का रुख पूरी तरह मोड़ दिया।

अफगानिस्तान 8 विकेट पर 136 रन ही बना सका और मैच 15 रनों से हार गया। हालांकि, सीरीज पहले ही अफगानिस्तान के नाम हो चुकी थी (2-1 से), लेकिन यह हार टीम के लिए निराशाजनक रही। वेस्टइंडीज के लिए यह जीत सम्मान बचाने वाली साबित हुई और स्प्रिंगर T20I में हैट्रिक लेने वाले वेस्टइंडीज के तीसरे गेंदबाज बने।

यह सीरीज T20 क्रिकेट की रोमांचकता का जीता-जागता उदाहरण बन गई, जहां एक तरफ स्पिन का जादू और दूसरी तरफ तेज गेंदबाजी का कहर देखने को मिला। 

संबंधित समाचार