यूपी में आज शाम छाएगा अंधेरा, गूंजेंगे सायरन! सभी 75 जिलों में ब्लैकआउट मॉकड्रिल, जानें क्या होगा और क्यों?
लखनऊ: उत्तर प्रदेश आज यानी 23 जनवरी 2026 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती और उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर एक बड़े पैमाने पर सिविल डिफेंस मॉकड्रिल का गवाह बनेगा। प्रदेश के सभी 75 जिलों में शाम 6 बजे से ब्लैकआउट अभ्यास शुरू होगा, जिसमें दो मिनट (कुछ जगहों पर 10 मिनट तक) के लिए बिजली आपूर्ति रोकी जाएगी और हवाई हमले की चेतावनी सायरन बजाए जाएंगे।
यह पूरी कवायद आपातकालीन स्थिति जैसे हवाई हमले या युद्ध जैसी परिस्थितियों से निपटने की तैयारी को परखने के लिए की जा रही है। सिविल डिफेंस विभाग द्वारा आयोजित इस मॉकड्रिल में नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने, घायलों को अस्पताल ले जाने और विभिन्न विभागों के बीच समन्वय की प्रैक्टिस होगी।
क्या होगा ठीक 6 बजे?
- शाम 6 बजे सायरन की तेज आवाज गूंजेगी (हाई और लो टोन में), जो हवाई हमले की चेतावनी का संकेत देगी।
- चिह्नित इलाकों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद कर दी जाएगी, जिससे अंधेरा छा जाएगा।
- नागरिकों को निर्देश दिया जाएगा कि वे तुरंत सुरक्षित जगहों (जैसे बेसमेंट, मजबूत कमरे या चिह्नित शेल्टर) में चले जाएं।
- मॉकड्रिल के अंत में फिर सायरन बजेगा, जिसके बाद सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह केवल एक अभ्यास है, कोई वास्तविक खतरा या आपात स्थिति नहीं है। इसलिए किसी को घबराने या डरने की जरूरत नहीं। डीजीपी, पावर कॉरपोरेशन, राहत आयुक्त और अन्य संबंधित अधिकारी पूरी तैयारी में जुटे हैं ताकि यह अभ्यास सुचारु रूप से हो सके।
यह मॉकड्रिल नागरिक सुरक्षा को मजबूत करने और आपदा प्रबंधन की क्षमता बढ़ाने का महत्वपूर्ण कदम है। शाम 6 बजे सायरन सुनकर घबराएं नहीं – बस याद रखें, यह सिर्फ तैयारी है।
