बुन्देलखण्ड व पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यो में तेजी लाई जाए: अवनीश अवस्थी
लखनऊ, अमृत विचार। यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक शनिवार को यूपीडा मुख्यालय में की गयी। इस बैठक में निर्माण कार्य करने वाली कम्पनियों, अथाॅरिटी इंजीनियर व पीआईयू के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे सभी पैकेजों में …
लखनऊ, अमृत विचार। यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक शनिवार को यूपीडा मुख्यालय में की गयी।
इस बैठक में निर्माण कार्य करने वाली कम्पनियों, अथाॅरिटी इंजीनियर व पीआईयू के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे सभी पैकेजों में स्ट्रक्चर्स की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को तेजी से करायें और हर हालत में गुणवत्ता बेहतर रखी जाए।
बैठक में एक्सप्रेसवे से संबंधित अधिकारियों ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी को यह बताया गया कि वर्तमान निर्माण कार्य की गति को देखते हुए दिसम्बर, 2020 के अंत तक बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे की भौतिक प्रगति 33 प्रतिशत प्राप्त कर ली जाएगी। इसके साथ ही बैठक में कहा गया कि बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा की डिजाइन पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा की तरह ही होगी।
19 दिसम्बर तक बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे परियोजना की मिट्टी का कार्य लगभग 72 प्रतिशत ओर परियोजना की कुल भौतिक प्रगति लगभग 30 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है। परियोजना में 14 दीर्घ सेतु बनाये जाने है, इसमें से 11 का निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया है। परियोजना में 4 आरओबी का निर्माण प्रस्तावित है, जिसके रेलवे विभाग से शीघ्र अनापत्ति प्राप्त कर निर्माण कार्य शुरु कराया जाएगा। अनापत्ति प्राप्त करने की प्रक्रिया को तेजी से कराया जा रहा है।
