केडी सिंह बाबू टूर्नामेंट में यूपी करम उतरेगी खिताब जीतने के इरादे से, विजेता टीम को दो लाख रुपये का पुरस्कार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : 36वें ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू सब जूनियर बालक (अंडर-14) प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट का आगाज़ दो फरवरी से होगा। घरेलू मैदान पर होने जा रहे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में मेजबान यूपी करम की टीम खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। पिछले सत्र में टीम को उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा था। केडी सिंह बाबू सोसाइटी के देखरेख में आयोजित इस टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि पांच लाख रुपये है। उद्घाटन मुकाबला गोमती नगर स्थित विजयंत खंड के मिनी स्टेडियम में पद्मश्री मो. शाहिद हॉकी एस्ट्रो टर्फ पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन 1980 मास्को ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य मार्विन फर्नाडिस मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे।

शुक्रवार को चंद्रभान गुप्त खेल मैदान पर आयोजित प्रेस वार्ता में केडी सिंह बाबू सोसाइटी के सचिव ओलंपियन सुजीत कुमार और तकनीकी सचिव सैयद अली ने टूर्नामेंट की जानकारी दी। इस मौके पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी इमरानुल हक भी मौजूद रहे। सुजीत कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष नवल टाटा हॉकी एकेडमी, ओडिशा ने खिताब जीता था। इस बार देशभर से 16 टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें चार पूलों में बांटा गया है। प्रत्येक टीम लीग चरण में तीन मुकाबले खेलेगी, जिसके बाद हर पूल से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी।

सैयद अली के अनुसार लीग मुकाबले आठ फरवरी तक खेले जाएंगे। क्वार्टर फाइनल आठ फरवरी, सेमीफाइनल नौ फरवरी और फाइनल मुकाबला 12 फरवरी को आयोजित होगा। विजेता टीम को दो लाख रुपये, उपविजेता को डेढ़ लाख रुपये, तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को एक लाख और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 50 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

यूपी करम टीम:

प्रवीण कनौजिया, वरुण, प्रांजल, निर्मल, प्रशांत, अबु बकर, उज्जवल यादव, पृथ्वी राज, रियाज, दिव्यांश चौरसिया, अंशु पाल, विवेक यादव, सनी कुशवाहा, कार्तिक ठाकुर, कृष और हिमांशु

कोच: कुलदीप मौर्य
मैनेजर: शिराज आलम आजमी

प्रतिभाग करने वाली टीमें:

यूपी करम, राजस्थान हॉकी एसोसिएशन, जय हॉकी एकेडमी (तमिलनाडु), नवल टाटा हॉकी एकेडमी (ओडिशा), टाटा स्टील जमशेदपुर (झारखंड), राउंड ग्लास हॉकी (पंजाब), साउथ ईस्ट ऑर्गेनाइजेशन (मणिपुर), फ्लिकर्स ब्रदर्स (हरियाणा), मनमोहन सिंह स्पोर्ट्स (हरियाणा), हॉकी त्रिपुरा, होली वर्ल्ड स्पोर्ट्स (पंजाब), ओबीएचए (तमिलनाडु), मेजर ध्यानचंद हॉकी (हरियाणा), हॉकी असम, पंजाब स्टेट स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स डेवलपमेंट अथॉरिटी (तमिलनाडु)।

संबंधित समाचार