कल अमेठी पहुंचेंगे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कई परियोजाओं की देंगे सौगात
अमेठी, अमृत विचार। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कल यानि शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आएंगे। जहां दोपहर 12 बजे नवोदय विद्यालय गौरीगंज में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास …
अमेठी, अमृत विचार। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कल यानि शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आएंगे। जहां दोपहर 12 बजे नवोदय विद्यालय गौरीगंज में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
इस दौरान जगदीशपुर विधानसभा के विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सुरेश पासी सहित अमेठी विधायक रानी गरिमा सिंह एवं तिलोई विधायक मौजूद रहेंगे। उसके बाद दोपहर लगभग 1 बजे गेस्ट हाउस गौरीगंज में जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं तथा विभागीय अधिकारियों से बैठक करेंगे। उसके बाद लगभग दोपहर 2:30 बजे प्राथमिक विद्यालय ओसाह ब्लॉक शिवगढ़ रायबरेली में लोक निर्माण विभाग की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
इसके बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या कालिदास मार्ग लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। वहीं देश के प्रधानमंत्री ने 9 करोड किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ की भारी-भरकम धनराशि भेजी है, जिसके बाद विरोधी दलो में खलबली मची हुई है। वही सभी कार्यक्रमों को लेकर जिला प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था भी दिखाई दे रही हैं। फिलहाल उक्त कार्यक्रम की जानकारी जनसूचना अधिकारी शिव दर्शन यादव द्वारा प्राप्त हुई।
डीएम ने किया निरीक्षण
जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य के दौरे से पहले जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम से पूर्व समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम में कोविड-19 की गाइडलाइन का पूर्णतया पालन सुनिश्चित कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने मंच, जन सामान्य के बैठने हेतु कुर्सियां, पार्किंग, पीने हेतु पानी, मोबाइल टॉयलेट आदि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्य, जिला अध्यक्ष भाजपा दुर्गेश त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे
