फिल्म किसान में नजर आएंगे सोनू सूद, अमिताभ बच्चन ने दी शुभकामनाएं
मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने सोमवार को अभिनेता सोनू सूद की फिल्म ”किसान” की घोषणा की। फिल्म का निर्देशन ई निवास करेंगे। अयुष्मान खुराना की 2019 में आयी कमेडी फिल्म ”ड्रीम गर्ल” से निर्देशन की शुरूआत करने वाले राज शांडिल्य इसका निर्माण कर रहे हैं । अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, ”ई निवास निर्देशित एवं …
मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने सोमवार को अभिनेता सोनू सूद की फिल्म ”किसान” की घोषणा की। फिल्म का निर्देशन ई निवास करेंगे। अयुष्मान खुराना की 2019 में आयी कमेडी फिल्म ”ड्रीम गर्ल” से निर्देशन की शुरूआत करने वाले राज शांडिल्य इसका निर्माण कर रहे हैं ।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, ”ई निवास निर्देशित एवं सोनू सूद अभिनीत फिल्म ‘किसान’ को शुभकामनायें।” फिल्म के बारे में विस्तार से जानकारी अभी नहीं मिल पायी है।
T 3773 – All good wishes to film #Kisaan , directed by #ENiwas and acted by @SonuSood ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 4, 2021
सोनू सूद ने लिखी किताब
सोनू सूद ने कभी नहीं सोचा था कि किसी दिन उनके बारे में कोई किताब भी लिखी जाएगी। अभिनेता ने कहा कि वह अपनी मां को याद कर रहे हैं। सोनू ने कोरोना वायरस, लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों की मदद करने के अपने अनुभव को याद करते हुए एक किताब लिखी है। किताब का टाइटल है ‘आई एम नो मसीहा’।
What a way to begin the New Year. Here I am with one of India’s most admired & loved men—Amitji? catch us at 9pm tonight on KBC unveiling my book, I’m no Messiah.
Happy beginnings for everyone around the global fraternity. Keep doing what you do best❤️ @SrBachchan @Meena_Iyer pic.twitter.com/MTIjpwstuo— sonu sood (@SonuSood) January 1, 2021
सोनू ने पुस्तक लिखने पर बताया, “यह बहुत खास हो गया है, क्योंकि मुझे कभी भी यह महसूस नहीं हुआ कि एक दिन, मैं कुछ करूंगा, जिस पर एक किताब मुझ पर लिखी जाएगी, जहां मैं अपने अनुभवों को साझा कर सकता हूं, उन सभी क्षणों को साझा कर सकता हूं, जहां मैं दुनिया भर में लाखों लोगों से जुड़ा।”
उन्होंने कहा, “अब मैं सबकुछ कागज के पन्ने पर उतार रहा हूं। मेरी मां, जो एक प्रोफेसर थीं, उन्होंने हमेशा मुझे अपने अनुभवों के बारे में लिखने को कहा है। उनका कहना था कि जब भी आपको कुछ विशेष लगे लिखना चाहिए, क्योंकि वह हमेशा आपके साथ रहेंगी। बहुत सारी चीजें होने के साथ, आप उन अनुभवों को भूल जाते हैं, लेकिन आप हमेशा उन पन्नों के माध्यम से खुद को तरोताजा कर सकते हैं।”
तरण आदर्श ने भी सोनू सूद की नई फिल्म से जुड़ी तस्वीर शेयर की है।
IT’S OFFICIAL… SONU SOOD IN #KISAAN… #SonuSood will head the cast of #Kisaan… Directed by E Niwas… Raaj Shaandilyaa – who made his directorial debut with #DreamGirl – will produce the film… Balance cast will be announced shortly. pic.twitter.com/5MTpWHHKNb
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 4, 2021
