Whatsapp पर चैट करते हैं रोजाना तो इन चार नए फीचर्स के बारे में जानकर नहीं रहेगा आपकी खुशी का ठिकाना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। व्हाट्सएप आजकल लगभग हर मल्टीमीडिया मोबाइल धारक के मोबाइल में अपनी जगह बना चुका है। मित्रों से बात करनी हो या फिर रिश्तेदारों संग गपशप लड़ानी हो लोग व्हाट्सएप पर चैटिंग को सुविधाजनक मानते हैं। काम के लिहाज से भी व्हाट्सएप प्रोफेशनल लोगों के जीवन में भी अपनी एक अलग जगह बना ही …

नई दिल्ली। व्हाट्सएप आजकल लगभग हर मल्टीमीडिया मोबाइल धारक के मोबाइल में अपनी जगह बना चुका है। मित्रों से बात करनी हो या फिर रिश्तेदारों संग गपशप लड़ानी हो लोग व्हाट्सएप पर चैटिंग को सुविधाजनक मानते हैं। काम के लिहाज से भी व्हाट्सएप प्रोफेशनल लोगों के जीवन में भी अपनी एक अलग जगह बना ही चुका है।

मैसेजिंग एप के तौर पर जानें जाने वाले इस एप में जल्द ही चार नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं। जिनसे आपका चैटिंग एक्सपीरियंस काफी हद तक बदल सकता है। तो अगर आप भी व्हाट्सएप पर चैटिंग करने का शौक रखते हैं तो इन चार नए फीचर्स के बारे में जान लेना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

जानिए इस एप के चार नए फीचर्स के बारे में

व्हाट्सऐप पर सबसे अलग फीचर म्यूट वीडियो होगा, इस फीचर पर कंपनी काम कर रही है। इस फीचर के आने के बाद आप किसी को वीडियो भेजने से पहले उसे म्यूट कर पाएंगे। इसके लिए बस आपको वीडियो पर दिए गए म्यूट ऑप्शन पर टैप करना होगा और फिर आप म्यूट वीडियो भेज सकेंगे। म्यूट वीडियो फीचर को बीटा अपडेट में देखा गया है। इस फीचर में वीडियो लेंथ के नीचे एक वॉल्यूम आइकन है, जिस पर टैप करके वीडियो वॉल्यूम को कम-ज्यादा या म्यूट किया जा सकता है।

ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फीचर के आने के बाद आप फोन की तरह लैपटॉप और डेस्कटॉप से भी व्हाट्सऐप पर वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकेंगे। फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है। लेकिन बहुत जल्द ये फीचर आपको देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि अभी व्हाट्सएप वेब से सिर्फ मैसेज और फाइल्स सेंड की जा सकती हैं।

मल्टीपल पेस्ट फीचर आने के बाद आप एक साथ कई फोटो-वीडियो को कॉपी करके दूसरे चैट में पेस्ट कर सकेंगे। फिलहाल फोटो-वीडियो को कॉपी करने के लिए कोई फीचर मौजूद नहीं है।

व्हाट्सएप रीड लेटर फीचर आर्चीवड चैट का नया वर्जन है। इस फीचर से यूजर्स सेलेक्टेड चैट्स को जब तक चाहें, तब तक के लिए म्यूट कर पाएंगे। यूजर जिस कॉन्टैक्ट के मैसेज नहीं पढ़ना चाहता या उससे चैट नहीं करना चाहता, उस कॉन्टैक्ट को रीड लेटर ऑप्शन में ऐड करना होगा। इसके बाद उस कॉन्टैक्ट से किसी भी तरह का नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा, चाहे वह मैसेज या कॉल करे। रीड लेटर ऑप्शन को यूजर्स अपनी मर्जी से कभी भी इनेबल या डिसेबल कर पाएंगे।