Kumbh Mela 2021: 12 नहीं बल्कि 11वें साल में पड़ रहा है कुंभ, इन तारीखों को होगा शाही स्नान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरिद्वार। आमतौर पर 12 वर्षों में एक बार पड़ने वाला कुंभ मेला इस बार 11वें वर्ष यानि कि 2021 में ही पड़ रहा है। दरअसल ज्योतिषीय गणनाओं के आधार पर 12 साल में कुंभ मेले का आयोजन होता है, लेकिन साल 2022 में गुरु, कुंभ राशि में नहीं होंगे, इसलिए इस बार 11वें साल में …

हरिद्वार। आमतौर पर 12 वर्षों में एक बार पड़ने वाला कुंभ मेला इस बार 11वें वर्ष यानि कि 2021 में ही पड़ रहा है। दरअसल ज्योतिषीय गणनाओं के आधार पर 12 साल में कुंभ मेले का आयोजन होता है, लेकिन साल 2022 में गुरु, कुंभ राशि में नहीं होंगे, इसलिए इस बार 11वें साल में कुंभ का आयोजन हो रहा है।

कुंभ मेले के आयोजन में सूर्य और देवगुरु बृहस्पति की अहम भूमिका मानी जाती है। इन दोनों ही ग्रहों की गणना के आधार पर कुंभ मेले के आयोजन की तिथि तय की जाती है। इसके अलावा 2021 में यह कुंभ मेला हरिद्वार में 48 नहीं बल्कि 60 दिनों का होगा। हिंदू धर्म के अनुसार मान्‍यता है कि किसी भी कुंभ मेले में पवित्र नदी में स्‍नान या तीन डुबकी लगाने से सभी पुराने पाप धुल जाते हैं और मनुष्‍य को जन्म-पुनर्जन्म तथा मृत्यु-मोक्ष की प्राप्‍ति होती है।

कुंभ मेला आने वाले लोगों को पहले पंजीकरण करना होगा। इसके साथ ही जो लोग ट्रेन या बस से आ रहे हैं उन्हें थर्मल स्क्रीनिंग से होकर गुजरना होगा। वहीं तट में जूते पहनकर आने की मनाही लगाई गई है। जो व्यक्ति मास्क लगाए होगा उसे ही कुंभ स्नान जाने की अनुमति मिलेगी।

कुंभ मेला में शाही स्नान की तारीख
पहला शाही स्नान: 11 मार्च शिवरात्रि
दूसरा शाही स्नान: 12 अप्रैल सोमवती अमावस्या
तीसरा मुख्य शाही स्नान: 14 अप्रैल मेष संक्रांति
चौथा शाही स्नान: 27 अप्रैल बैसाख पूर्णिमा

6 अन्य प्रमुख स्नान

  • गुरुवार, 14 जनवरी 2021 मकर संक्रांति
  • गुरुवार, 11 फरवरी मौनी अमावस्या
  • मंगलवार, 16 फरवरी बसंत पंचमी
  • शनिवार, 27 फरवरी माघ पूर्णिमा
  • मंगलवार, 13 अप्रैल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (हिन्दी नववर्ष)
  • बुधवार, 21 अप्रैल राम नवमी।