बरेली: केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने की कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत, आठ सौ स्वास्थयकर्मियों को लगेगी वैक्सीन
बरेली, अमृत विचार। कोविड-19 के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शनिवार को जिले के आठ केंद्रों पर शुरू हो गया। वैश्विक महामारी कोरोना का टीकाकरण पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को किया जा रहा है। आठ सौ स्वास्थयकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। जिले में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगाने के अभियान की …
बरेली, अमृत विचार। कोविड-19 के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शनिवार को जिले के आठ केंद्रों पर शुरू हो गया। वैश्विक महामारी कोरोना का टीकाकरण पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को किया जा रहा है। आठ सौ स्वास्थयकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। जिले में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगाने के अभियान की शुरुआत केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने गंगाशील आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में की।
इससे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री संतोष गंगवार का स्वागत संयुक्त निदेशिका शशि बाला राठी ने किया। फिर केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लाइव सुना। इस दौरान आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, बिथरी चैनपुर के विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल, भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलशन आनंद, डा. प्रमेंद्र माहेश्वरी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
शनिवार को होने वाले वैक्सीनेशन का समय बदल दिया गया। वैक्सीनेशन कार्य की शुरुआत 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में की। पहले यह 9:30 बजे रखा गया था। वैक्सीनेशन कराने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सरकार ने मास्क पर कोविड-19 की जगह लिखे वी विन के मास्क दिए।
जिला महिला अस्पताल, एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज, रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज, गंगाशील, आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के साथ ही नवाबगंज, बहेड़ी और फरीदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा। तीन दिन में पहला चरण पूरा किया जाएगा।
