बरेली: बीन बजते ही बेकाबू हुई भैंस, बाजार में मची भगदड़

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। कुतुबखाना ओवरब्रिज के विरोध में व्यापारियों की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हो रही है। इसे लेकर गुरुवार को रणनीति के तहत तमाम व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और दुकानदारों ने पुल के विरोध में भैंस को प्रशासन बताकर उसके आगे बीन बजाने की तैयारी की थी। बीन बजते ही भैंस बेकाबू हो गई …

अमृत विचार, बरेली। कुतुबखाना ओवरब्रिज के विरोध में व्यापारियों की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हो रही है। इसे लेकर गुरुवार को रणनीति के तहत तमाम व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और दुकानदारों ने पुल के विरोध में भैंस को प्रशासन बताकर उसके आगे बीन बजाने की तैयारी की थी।

बीन बजते ही भैंस बेकाबू हो गई इससे पूरे बाजार में भगदड़ मच गई। भैंस किसी हाल संभाले नहीं संभली। आनन-फानन में दुकानदार सामान उठाकर भागने लगे। इससे जहां व्यापारियों के विरोध-प्रदर्शन की जमकर किरकिरी हुई। वहीं, फजीहत बचाने को फिर थोड़ी ही देर में दूसरी भैंस बुलाई गई और बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

बता दें कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 1577 मीटर लंबा ओवरब्रिज कोतवाली से घंटाघर होते हुए कुतुबखाना से सीधे कोहाड़ापीर के लिए प्रस्तावित है। स्मार्ट सिटी की बैठक में पुल का 129 करोड़ रुपए का बजट भी मंजूर हो चुका है। इस पुल को लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारी और दुकानदार प्रशासन का लगातार विरोध कर रहे हैं। 23 को धरना-प्रदर्शन भी करने की बात कही गई है

बताया जाता है व्यापार मंडल से जुड़े लोगों ने प्रशासन द्वारा मांगें नहीं मानने पर गुरुवार को भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध करने का कार्यक्रम की रणनीति बनाई थी जो पूरी तरफ फेल हो गई। बीन बजने से बेकाबू हुई भैंस की वजह से कुतुबखाना रोड से जिला अस्पताल, बिहारीपुरी रोड तक जाम लग गया।

संबंधित समाचार