बाराबंकी: सतरीख सीएचसी का कायाकल्प टीम ने किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जैदपुर, बाराबंकी। सतरीख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को भारत सरकार की कायाकल्प की टीम असेसमेंट 2020-21 का निरीक्षण करने के लिए पहुंची। टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अभिलेखों की जांच के साथ अस्पताल में मौजूद मरीजों से हाल-चाल भी पूछा। लेबर रूम, सफाई व्यवस्था, दवा भंडार, मरीज भर्ती रूम भी देखा। सतरीख सामुदायिक …

जैदपुर, बाराबंकी। सतरीख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को भारत सरकार की कायाकल्प की टीम असेसमेंट 2020-21 का निरीक्षण करने के लिए पहुंची। टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अभिलेखों की जांच के साथ अस्पताल में मौजूद मरीजों से हाल-चाल भी पूछा। लेबर रूम, सफाई व्यवस्था, दवा भंडार, मरीज भर्ती रूम भी देखा। सतरीख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंडल में प्रथम स्थान पर पहले से है और प्रदेश में 12वें नंबर पर है।

भारत सरकार द्वारा आई कायाकल्प टीम में डॉक्टर रितिक राय, टीम अधिकारी दुर्गेश मिश्रा, डॉक्टर अमित शुक्ला, डॉक्टर पंकज कुमार मौर्या शामिल थे। टीम ने सबसे पहले ओपीडी व दवा भंडार रजिस्टर चेक किए। उसके बाद पैथोलॉजी, लेबररूम, कोल्ड चैन, ओपीडी, मरीज़ का पर्चा बनने वाला काउन्टर, सफाई व्यवस्था, मरीज भर्ती रूम के साथ कोरोना वैक्सीन के रख रखाव को भी देखा।

इस अवसर पर सीएससी अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार जायसवाल, डॉक्टर नीतीश, डॉक्टर नितीश साहू, शैलेंद्र सिंह, डॉक्टर दिनेश, डॉक्टर नीलोफर समेत तमाम स्टाफ उपस्थित था।

जैदपुर अस्पताल में लगी ऑटो सैनिटाइजर मशीन
जैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों के साथ उनके तीमारदारों को ऑटो सैनिटाइजर मशीन से अब हाथ सैनीटाइज करने का मौका मिलेगा। अस्पताल के मुख्य गेट पर ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन लगई गई है। जिसका उदघाटन सीएचसी अधीक्षक डॉ मुकुंद पटेल ने फीता काटकर शनिवार को किया।

अधीक्षक ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए बीच-बीच में हाथ धोना चाहिए या हाथ को सैनिटाइज करना चाहिए। हाथ को सैनिटाइज करने के लिए ऑटो सैनिटाइजर मशीन अस्पताल के मुख्य गेट पर लगाई गई है। जिससे अस्पताल आने वाले हर मरीज को इसकी सुविधा मिलेगी।

इस अवसर पर डॉक्टर सुरेन्द्र कुमार, डॉक्टर नितिन प्रकाश मल्य, डॉक्टर नजमुल आरफीन सिद्दीकी, डॉक्टर शाहिन्दा खालिद, वंदना राव, ज्योति, गीता यादव, राहुल, सरोज वर्मा, समशाद, अब्दुल हमीद, सरवन कुमार, अमित द्विवेदी, अजय वर्मा, सौरभ दूबे, सहित स्टाफ मौजूद था।

संबंधित समाचार