बरेली: पहले बीएसए कार्यालय, अब डायट में शिक्षकों का हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, फरीदपुर/बरेली। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में बरेली आए शिक्षकों ने एक बार फिर से डायट में हंगामा कर दिया। इस बार आरोप था कि शिक्षा विभाग ने पोर्टल से जनरेट सूची में छेड़छाड की है। इसकी वजह से उन्हें अच्छे स्कूल नहीं मिलेंगे। हालांकि काफी देर बाद शिक्षकों को समझा शांत करा दिया गया। इन …

अमृत विचार, फरीदपुर/बरेली। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में बरेली आए शिक्षकों ने एक बार फिर से डायट में हंगामा कर दिया। इस बार आरोप था कि शिक्षा विभाग ने पोर्टल से जनरेट सूची में छेड़छाड की है। इसकी वजह से उन्हें अच्छे स्कूल नहीं मिलेंगे। हालांकि काफी देर बाद शिक्षकों को समझा शांत करा दिया गया। इन शिक्षकों ने ज्वाइनिंग के समय भी बीएसए कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया था। वहीं, अब डायट में पहले दिन करीब 215 शिक्षकों ने काउंसिलिंग कराई।

बीते दो दिनों से डायट फरीदपुर के चक्कर काटने के बाद शुक्रवार को शिक्षकों की स्कूल आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो सकी। पहले दिन बुलाए गए शिक्षकों ने सूची जारी होते ही हंगामा करना शुरू कर दिया। बाद में अधिकारियों ने समझाया कि इस बार सूची सीधे शासन से ही अपडेट होकर आई हैं। इसमें न तो अधिकारी कुछ कर सकते हैं और न ही कोई और बाद में समझाने पर हंगामा शांत हुआ। इसके बाद देर शाम स्कूल आवंटन की प्रक्रिया चलती रही।

सुबह सबसे पहले प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात सभी दिव्यांगों (पुरुष-महिलाओं) की कांउसिलिंग पूरी हुई। इसके बाद रात करीब 10 बजे तक प्राथमिक विद्यालय सहायक अध्यापक महिलाओं की कांउसिलिंग चलती रही। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि शनिवार को बाकी बचे सभी शिक्षकों की कांउसिलिंग पूरी करा दी जाएगी।

बताते चलें कि अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में स्थानांतरित होकर बरेली करीब 480 शिक्षक आए थे। इसमें पहले दिन 215 शिक्षकों ने कांउसिलिंग कराई बाकी 265 की कांउसिलिंग शनिवार को पूरी हो जाएगी। इन शिक्षकों ने ज्वाइनिंग के समय भी बीएसए कार्यालय पर हंगामा किया था।

संबंधित समाचार