हल्द्वानी: लव स्टोरी में पुलिस और ससुराली बने विलेन तो कहा कर लूंगा सुसाइड
अमृत विचार, हल्द्वानी। एक नामी स्कूल के कर्मी को संचालक की विधवा बेटी से प्यार हो गया। दोनों ने मंदिर में विवाह के साथ ही पंजीकरण भी कर लिया। महिला के परिवार वालों को इसका पता चला तो वे इस रिश्ते के आगे दीवार बनकर खड़े हो गए। ससुरालियों के दबाव में पुलिस ने भी …
अमृत विचार, हल्द्वानी। एक नामी स्कूल के कर्मी को संचालक की विधवा बेटी से प्यार हो गया। दोनों ने मंदिर में विवाह के साथ ही पंजीकरण भी कर लिया। महिला के परिवार वालों को इसका पता चला तो वे इस रिश्ते के आगे दीवार बनकर खड़े हो गए। ससुरालियों के दबाव में पुलिस ने भी युवक पर शादी तोड़ने का दबाव बनाया।
इससे आहत युवक ने फेसबुक में प्रेम कहानी के साथ ही अपनी व्यथा लिख डाली। इसके साथ ही आत्महत्या की चेतावनी के साथ पोस्ट वायरल कर लापता हो गया। पोस्ट वायरल होने के बाद अनिष्ट की आशंका में परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस में भी खलबली मच गई। पुलिस ने युवक की खोजबीन कर समझा-बुझाकर आत्मघाती कदम न उठाने के लिए मनाया।
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के मोटाहल्दू निवासी एक युवक बेरीपड़ाव के एक नामी स्कूल में काम करता है। युवक के अनुसार स्कूल संचालक की अधेड़वय विधवा बेटी और उसके बीच प्यार हो गया। दोनों ने हमसफर बनने का फैसला किया और हीरानगर के गोल्ज्यू मंदिर में ईश्वर को साक्षी मानकर विवाह कर लिया। इसके बाद उन्होंने अपने संबंध को हिंदू विवाह अधिनियम के तहत कानूनी रूप भी दे दिया। कुछ समय बाद महिला के परिजनों को इस संबंध का पता चला तो विरोध शुरू हो गया। उन्होंने दंपति को एक दूसरे से अलग कर दिया। इसके साथ ही पुलिस में युवक की झूठी शिकायत कर दी।
युवक के अनुसार पत्नी के संबंधियों के दबाव में पुलिस ने उसे चौकी में बुलाकर विवाह संबंध तोड़ने का दबाव बनाया। ऐसा न करने पर दहेज के केस में फंसाने की धमकी दी। ससुरालियों के साथ ही पुलिस प्रेम कहानी में विलेन बनी तो युवक ने आत्महत्या करने की ठान ली। युवक ने पूरा प्रकरण अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा और पोस्ट कर दिया। इसमें ससुरालियों को जिम्मेदार ठहराते हुए आत्महत्या करने की चेतावनी दे डाली और घर से लापता हो गया। पोस्ट वायरल हुई तो अनिष्ट की आशंका में युवक के परिजनों और मित्रों के पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद पुलिस भी हरकत में आ गई।
सरगर्मी से युवक की तलाश शुरू हुई और उसे परिजनों समेत कोतवाली बुलाकर समझाया-बुझाया गया। युवक को भावनाओं के अतिरेक में आत्मघाती कदम न उठाने को कहा गया। पुलिस ने युवक को कानूनी संरक्षण देने का भी भरोसा दिया। इसके बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पोस्ट वायरल होने के बाद तमाम लोगों के बीच दिनभर इस प्रकरण पर चर्चा चलती रही।
आत्महत्या की पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक की तलाश की। युवक का पता लगाकर उसे और परिजनों को कोतवाली बुलाया गया। युवक को समझा-बुझाकर आत्मघाती प्रवृत्ति से बचने की नसीहत दी। पुलिस पर प्रेम कहानी में विलेन बनने के आरोप सही नहीं हैं। भविष्य में कोई समस्या होने पर दंपति को कानूनी संरक्षण दिया जाएगा।
– सुधीर कुमार, प्रभारी निरीक्षक, लालकुआं
