हल्द्वानी: वेलनेस सेंटर के जरिए लोगो मिल रहा ई संजीवनी एप से स्वास्थ्य लाभ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी,अमृत विचार। प्रदेश सरकार की पहल पर ई संजीवनी एप का संचालन शुरु किया गया है। एप के जरिए रोजाना सैकड़ों लोगों को लाभ मिल रहा है। यहां के सभी वेलनेस सेंटरों में पहुंच रहे लोगों द्वारा इस एप का उपयोग कर बेहतर चिकित्सा सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं। इसके तहत विभिन्न रोगों से …

हल्द्वानी,अमृत विचार। प्रदेश सरकार की पहल पर ई संजीवनी एप का संचालन शुरु किया गया है। एप के जरिए रोजाना सैकड़ों लोगों को लाभ मिल रहा है। यहां के सभी वेलनेस सेंटरों में पहुंच रहे लोगों द्वारा इस एप का उपयोग कर बेहतर चिकित्सा सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं। इसके तहत विभिन्न रोगों से ग्रसित मरीजों को मुफ्त में परामर्श दिया जा रहा है।

राष्ट्रीय अर्बन हेल्थ मिशन के तहत स्थानीय स्तर पर चार वेलनेस केंद्रों पर लोगों को मुफ्त परामर्श मुहैया कराया जाता है। वहीं इस एप के जरिए रोगों से संबंधित विशेष चिकित्सकों द्वारा वीडियो कॉल के जरिए रोगों से सुरक्षा व उपचार बताए जा रहे हैं।

एप को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वर्तमान में रोजाना नगर क्षेत्र के केंद्रों पर 40 से 50 लोग इस एप द्वारा सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं। मिशन समन्वयक अनंत प्रकाश खंडूरी ने बताया कि यहां से प्रतिदिन का ब्यौरा तैयार कर शासन को भेजा जाता है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को एप के बारे में जानकारी देने के लिए विभागीय कर्मचारियों द्वारा जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है।

संबंधित समाचार