बरेली: बिना नक्शा पास कराकर बनाई जा रहीं दुकानें सील
अमृत विचार, बरेली। बीडीए से नक्शा पास कराए बगैर निर्माण कराने वालों के खिलाफ बीडीए का शिकंजा कसता जा रहा है। मंगलवार को मिनी बाईपास पर पर नक्शा पास कराए बगैर पांच दुकानों के अवैध निर्माण को बीडीए की प्रवर्तन दल ने निर्माण स्थल को भी सील कर दिया है। ओमकार सिंह, मुरली सिंह व …
अमृत विचार, बरेली। बीडीए से नक्शा पास कराए बगैर निर्माण कराने वालों के खिलाफ बीडीए का शिकंजा कसता जा रहा है। मंगलवार को मिनी बाईपास पर पर नक्शा पास कराए बगैर पांच दुकानों के अवैध निर्माण को बीडीए की प्रवर्तन दल ने निर्माण स्थल को भी सील कर दिया है।
ओमकार सिंह, मुरली सिंह व नीलम वर्मा के द्वारा खसरा सं0-617, सैदपुर हाकिन्स, मिनी बाईपास बरेली पर मानचित्र स्वीकृत कराए बिना भूतल पर लगभग 100 वर्ग मीटर में पांच दुकानों के लिए दीवार बनाने एवं पिलिंथ भरने का कार्य कराए जाने जा रहा था। इसे लेकर बीडीए ने पूर्व में निर्माणकर्ता के विरूद्ध नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा-27(1), 28(1) व 28(2) के तहत कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण में वाद सं0-69/20-21 (जोन-1 सेक्टर-2) दर्ज किया गया था।
इसके बावजूद निर्माणकर्ता यहां अवैध निर्माण कार्य को बंद नहीं कराया गया था। इसकी सूचना मिलने के बाद मंगलवार को बीडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा और निर्माण कार्य जारी मिलने पर अधिनियम-1973 की धारा 28क(1) के तहत अनाधिकृत निर्माण परिसर को प्राधिकरण की प्रर्वतन टीम द्वारा सील कर दिया गया। बीडीए के अधिकारियों का कहना है कि अवैध निर्माण के खिलाफ बीडीए की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
