बरेली: सिर्फ अधिकृत वेबसाइट से ही बुक कराएं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। मेरठ में फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का मामला सामने आने के बाद बरेली में भी अलर्ट है। संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों ने लोगों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बारे में जानकारी देने के लिए जगह-जगह पोस्टर भी लगाना शुरू कर दिए हैं। साथ ही लोगों तक अधिकृत वेबसाइट का …

अमृत विचार, बरेली। मेरठ में फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का मामला सामने आने के बाद बरेली में भी अलर्ट है। संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों ने लोगों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बारे में जानकारी देने के लिए जगह-जगह पोस्टर भी लगाना शुरू कर दिए हैं। साथ ही लोगों तक अधिकृत वेबसाइट का लिंक पहुंचाना भी शुरू किया है।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) आरपी सिंह ने बताया कि शासन की तरफ से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को बुक करने के लिए अब सिर्फ एक ही वेबसाइट को अधिकृत किया गया है। वाहन स्वामियों को अब www.siam.in से अपनी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बुक करनी होगी। इस वेबसाइट पर जाकर लोगों को बुक एचएसआरपी पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद वेबसाइट में अपनी पर्सनल जानकारी के साथ वाहन नंबर, प्रदेश और जिला चुनना होगा। इसके बाद अगले स्टेप में वेबसाइट पर अपने वाहन की कंपनी को चुनना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, चेंचिस नंबर, इंजन नंबर और कैप्चा भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद निर्धारित फीस जमा होगी और प्लेट बुक हो जाएगी।

एआरटीओ कार्यालय में बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं होगा काम
पहले की तरह अब एक बार फिर से बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के किसी भी कार्य को न करने का आदेश जारी हो चुका है। एआरटीओ प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिस वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं होगी। उसकी न तो फिटनेस होगी, न पता परिवर्तित होगा, न लाइसेंस रिन्यूवल होगा और न ही बीमा। यदि वाहन स्वामी के पास तक यदि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं पहुंच सकी तो वह प्लेट बुकिंग की रशीद दिखा सकता है। जिसके आधार पर उसका सभी कार्य कर दिया जाएगा।

संबंधित समाचार