बरेली: सोमवार से खुलेंगे कक्षा पांच तक के स्कूल, तैयारियां पूरी
अमृत विचार, बरेली। कक्षा छह से आठ तक के स्कूल खुलने के बाद सोमवार से अब कक्षा ऐ से पांच तक के भी स्कूल खुलने जा रहे है। शासन से सभी बीएसए को स्कूल खोलने से पहले उनमें तैयारियों को पूरा करने के निर्देश जारी कर दिए है। स्कूल में तैयारियां तो होने लगी है। …
अमृत विचार, बरेली। कक्षा छह से आठ तक के स्कूल खुलने के बाद सोमवार से अब कक्षा ऐ से पांच तक के भी स्कूल खुलने जा रहे है। शासन से सभी बीएसए को स्कूल खोलने से पहले उनमें तैयारियों को पूरा करने के निर्देश जारी कर दिए है। स्कूल में तैयारियां तो होने लगी है। शासन की तरफ से सभी स्कूलों को पूरी तरह से सैनेटाइज कराने की बात बार-बार कही जा रही है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि स्कूलों को हर कक्षा के बाद सैनेटाइज करना आवश्यक होगा।
मगर अभी तक सरकारी स्कूलों में मास्क और सैनेटाइजर की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। हालांकि कुछ निजी स्कूल भी ऐसे है जहां पर सैनेटाइजर की व्यवस्था नहीं हो सकी है। शिक्षकों का कहना है कि स्कूलों को शासन की तरफ से इस तरह का कोई बजट जारी नहीं किया गया, जिससे वह हर बार स्कूल को सैनेटाइज करवा सकें और बच्चों को मास्क दे सकें। हालांकि कुछ शिक्षक नेताओं का कहना है कि स्कूल में जो अतिरिक्त फंड आते है उन्हीं से स्कूलों को सैनेटाइज कराया जाएगा।
स्कूल खोलने को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। स्कूलों में पूरी तरह से साफ सफाई के निर्देश जारी हो चुके है। समय-समय में मैं खुद भी निरीक्षण को जाता रहता हूं। स्कूलों में सैनेटाइजेशन भी कराया जाएगा -विनय कुमार, बीएसए
