कोरोना काल में कितना पढ़ाया देना पड़ रहा हिसाब

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कोरोना काल में विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में भौतिक कक्षाएं संचालित नहीं हुईं लेकिन शासन ने ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए थे। कई महाविद्यालयों ने इस पर ध्यान ही नहीं दिया। अब शासन के आदेश पर उच्च शिक्षा निदेशक ने सभी विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों से कोरोना काल का पूरा हिसाब मांगा …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना काल में विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में भौतिक कक्षाएं संचालित नहीं हुईं लेकिन शासन ने ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए थे। कई महाविद्यालयों ने इस पर ध्यान ही नहीं दिया। अब शासन के आदेश पर उच्च शिक्षा निदेशक ने सभी विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों से कोरोना काल का पूरा हिसाब मांगा है।

इस दौरान कितने प्रवेश, परीक्षाएं, भौतिक कक्षाएं व ऑनलाइन कक्षाएं संचालित हुईं उसकी पूरी जानकारी मांगी है। शासन का आदेश मिलते ही रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर के विभागों व सभी महाविद्यालयों के विभागों में खलबली मच गई है। जल्दबाजी में रिपोर्ट तैयार की जा रही है लेकिन रिपोर्ट का वेरीफिकेशन भी किया जाएगा। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को भी सभी महाविद्यालयों से रिपोर्ट मंगाकर भेजने के निर्देश दिए गए हैं। शासन से जो सूचना मांगी गई है उसे दिए गए फार्मेट में ही भेजना है।

विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों की अलग-अलग सूचना मांगी गई है। इसके तहत विश्वविद्यालयों से जो सूचना मांगी गई है, उसके तहत कोविड-19 के दौरान ऑनलाइन कितने छात्रों का प्रवेश लिया गया और परिणामों की संख्या शामिल है। कितने परीक्षा केंद्र सीसीटीवी से आच्छादित हैं, 2017 से पूर्व अटल सुशासन पीठ और दीन दयाल उपाध्याय जैसे कितने शोध केंद्र स्थापित थे?

2017 के बाद स्थापित शोध केंद्रों की संख्या, कोविड 19 के दौरान महाविद्यालयों में वर्चुअली कितने शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य किया गया? विश्वविद्यालय द्वारा मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध कराने की क्या कोई योजना संचालित थी और क्या प्रयास किए गए? विश्वविद्यालयों में छात्र-छात्राओं की वर्षवार 2015-16 से 2020-21 तक कुल नामांकन दर कितनी रही आदि के बारे में पूछा गया है।

उच्च शिक्षा निदेशक कार्यालय से सभी महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय से कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई व अन्य बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाएगी। -डा. राजेश प्रकाश, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, बरेली-मुरादाबाद

संबंधित समाचार