देवरिया: पूर्व सपा विधायिका से मुलाकात कर टिकैत का आह्वान, उखाड़ फेंके किसान विरोधी सरकार
देवरिया। आज किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बलिया किसान पंचायत में शामिल होने के पश्चात देवरिया आते वक्त खुखुंदू में रामपुर कारखाना विधानसभा की रजिया सुल्तान व पूर्व सपा विधायिका ग़ज़ाला लारी से मुलाक़ात की। राकेश टिकैत ने उन्हें रामपुर कारखाना से विधायक होने का आर्शीवाद दिया। यहां राकेश टिकैत ने लोगों से …
देवरिया। आज किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बलिया किसान पंचायत में शामिल होने के पश्चात देवरिया आते वक्त खुखुंदू में रामपुर कारखाना विधानसभा की रजिया सुल्तान व पूर्व सपा विधायिका ग़ज़ाला लारी से मुलाक़ात की। राकेश टिकैत ने उन्हें रामपुर कारखाना से विधायक होने का आर्शीवाद दिया।
यहां राकेश टिकैत ने लोगों से कहा कि जनता को किसान विरोधी, नौजवान विरोधी, रोजगार विरोधी, समाज विरोधी भाजपा सरकार को देश और प्रदेश से उखाड़ फेंकना चाहिए।
