हल्द्वानी: ऑनलाइन होगी भवन-कर नामांतरण की प्रक्रिया
हल्द्वानी,अमृत विचार। शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए नगर निगम द्वारा डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए ऑनलाइन प्रक्रिया को बढ़ावा दिया जा रहा है। भवन कर नामांतरण की प्रक्रिया को इनटरनेट से जोड़ने के लिए विभाग द्वारा कवायद शुरु कर दी गई है और जल्द ही इस कवायद को आम जनों के लिए सुचारु …
हल्द्वानी,अमृत विचार। शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए नगर निगम द्वारा डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए ऑनलाइन प्रक्रिया को बढ़ावा दिया जा रहा है। भवन कर नामांतरण की प्रक्रिया को इनटरनेट से जोड़ने के लिए विभाग द्वारा कवायद शुरु कर दी गई है और जल्द ही इस कवायद को आम जनों के लिए सुचारु कर दिया जाएगा।
वर्तमान में भवनकर नामांतरण कराने के लिए लोगों को विभागीय कार्यालयों के अनेकों बार चक्कर काटने पड़ते हैं। ऑनलाइन व्यवस्था नही होने के कारण इस प्रक्रिया में कम से कम छह माह से भी ज्यादा का समय लगता है। आमजनों द्वारा नामांतरण के लिए विभाग में आवेदन करने के बाद कार्यालय के अनेक पटलों पर आवेदन की जांच कराई जाती है। इसके बाद सक्षम अधिकारी द्वारा रिपोर्ट तैयार कर मौके पर निरीक्षण किया जाता है। ऐसे में इस पूरी प्रक्रिया में समय तो लगता ही है और लोगों को अनेक दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है।
नगर सेवा पोर्टल पर होगा आवेदन
लोगों की सुविधा को देखते हुए इस व्यवस्था को नगर सेवा पोर्टल में शामिल किया जाएगा। नगर निगम द्वारा तैयार इस पोर्टल को लोगों की दिक्कतों को देखते हुए बेहद सरल तरीके से डिजाइन कराया गया है। इंटरनेट द्वारा संचालित इस पोर्टल पर आवेदन करने के तीन माह के भीतर ही लोगों का भवनकर नामांतरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
कर्मचारियों की मनमानी नही चलेगी
ऑनलाइन प्रक्रिया सुचारु होने के बाद इस नामांतरण की प्रक्रिया को नियस समय में पूरा किया जाएगा। प्रक्रिया में देरी पर संबंधित कर्मचारियों से जवाब तलब किया जाएगा। जबकि वर्तमान में कर्मचारियों की मनमानी के चलते इस प्रक्रिया को पूरा होने में छह माह से ज्यादा का समय लगता है।
इस प्रक्रिया को जल्द ही शुरु कराया जाएगा, विभागीय तैयारियां कराई जा रही है। 5-6 माह के भीतर इसे पूरा कर लिया जाएगा। पूजा, कर निरीक्षक, नगर निगम , हल्द्वानी
