देवरिया: पीजी कॉलेज की दीवार गिरने से दो बच्चियों की दबकर मौत
देवरिया, अमृत विचार। सोमवार की शाम लगभग 5:30 बजे कस्बा स्थित मठ लार पीजी कालेज की दिवार में लगे लोहे के गेट सहित दिवार गिरने से उस जगह खेल रहीं दो बालिका व दो युवक दब गये। आनन फानन मे वहां मौजूद लोगों ने सीएससी लार पहुचाया जहां इलाज के दौरान दो बालिकाओं की मौत …
देवरिया, अमृत विचार। सोमवार की शाम लगभग 5:30 बजे कस्बा स्थित मठ लार पीजी कालेज की दिवार में लगे लोहे के गेट सहित दिवार गिरने से उस जगह खेल रहीं दो बालिका व दो युवक दब गये। आनन फानन मे वहां मौजूद लोगों ने सीएससी लार पहुचाया जहां इलाज के दौरान दो बालिकाओं की मौत हो गई।
शेष घायल युवक की गम्भीर रूप से घायलावस्था मे इलाज जारी है । कालेज के छात्र संघ भवन /हरिजन छात्रावास की दिवार मे लगा लोहे का गेट लगभग 25साल पुराना था। प्रतिदिन की भाँति आज भी बच्चे गेट पकड़ झुल कर खेल रहे थे की अचानक दिवार सहित गेट गिरी जिसमे दो बच्चियों की मौत हो गई।
