काशीपुर: होटल खरीदने के नाम पर की 30 लाख की ठगी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। एक कारोबारी ने तीन लोगों के खिलाफ होटल खरीदने के नाम पर 30 लाख रुपये ठगने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नैनीताल जनपद के थाना रामनगर के गांव जस्सागांजा निवासी आरेंद्र कुमार मिश्रा ने कुंडा थाना पुलिस को बताया कि अक्तूबर 2020 में गाजियाबाद निवासी …

काशीपुर, अमृत विचार। एक कारोबारी ने तीन लोगों के खिलाफ होटल खरीदने के नाम पर 30 लाख रुपये ठगने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नैनीताल जनपद के थाना रामनगर के गांव जस्सागांजा निवासी आरेंद्र कुमार मिश्रा ने कुंडा थाना पुलिस को बताया कि अक्तूबर 2020 में गाजियाबाद निवासी रियाज उनसे मिला। रियाज ने बताया कि उसके मालिक एक बहुत बड़ी कंपनी के स्वामी हैं और उन्हें एक होटल खरीदना है। मालिक को होटल की वास्तविक कीमत से बढ़ाकर पैसा बताया जाएगा और बचे हुए पैसे रियाज़ आरेंद्र आपस में बांट लेंगे।

कुंडा थाना पुलिस के अनुसार पैसे बचाने के लालच में उसने रियाज की बात मान ली। बाद में जसपुर क्षेत्र के गांव जगतपुर पट्टी में एक होटल खरीदने को रियाज तैयार हो गया। होटल का सौदा पांच करोड़ 35 लाख रुपये में तय हुआ। 29 अक्टूबर 2020 को एक एग्रीमेंट तहसील जसपुर में हुआ। इस दौरान आरोपी रियाज ने 30 लाख रुपये आरेंद्र से जसपुर के गांव दादूवाला निवासी सुखबीर सिंह और जसपाल सिंह संधू नाम के दो भाईयों को दिलवाए।

बाद में जब होटल खरीदने का वक्त आया तो रियाज टालमटोल करने लगा। शक होने पर उसने जानकारी की तो पता चला कि रियाज का कोई मालिक नहीं है और न ही उसे होटल खरीदना था। रियाज ने जिन दो लोगों से उसे होटल का एग्रीमेंट कराया वह लोग रियाज के गिरोह के सदस्य हैं। तीनों ने मिलकर षड्यंत्र के तहत उसका पैसा हड़प लिया है। अब रियाज का मोबाइल बंद आ रहा है। सुखबीर सिंह व जसपाल उसे धमकी दे रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुंडा थानाध्यक्ष अरविंद चौधरी ने बताया कि वादी के आरोपों की जांच की जा रही है। आरोपों में कितनी सच्चाई है अभी इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सका है।

संबंधित समाचार