नवाजुद्दीन सिद्दीकी का पहला म्यूजिक वीडियो ‘बारिश की जाये’ रिलीज, डांस करते आए नजर
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का पहला म्यूजिक वीडियो ‘बारिश की जाये’ रिलीज हो गया है। नवाजउद्दीन ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर सॉन्ग से जुड़े सभी लोगों को टैग करते हुए लिखा, ‘आखिरकार ‘बारिश की जाए’ सॉन्ग देसी मेलोडीज यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है। कमेंट कर बताएं कैसा लगा।’ https://www.instagram.com/p/CM6_-Hah48C/ इस …
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का पहला म्यूजिक वीडियो ‘बारिश की जाये’ रिलीज हो गया है। नवाजउद्दीन ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर सॉन्ग से जुड़े सभी लोगों को टैग करते हुए लिखा, ‘आखिरकार ‘बारिश की जाए’ सॉन्ग देसी मेलोडीज यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है। कमेंट कर बताएं कैसा लगा।’
https://www.instagram.com/p/CM6_-Hah48C/
इस सॉन्ग को सुनंदा शर्मा ने गाया है और गाने को बी-प्राक ने क्रोन किया है। गाने को जैनी ने लिखा है और इसका निर्माण देसी मेलोडीज प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले किया गया है।
https://www.instagram.com/p/CM6e7g-H58B/
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि, ‘एक म्यूजिक एल्बम में काम करना मेरे लिए पूरी तरह से नया था। लेकिन मैंने इसके हर हिस्से का पूरा मजा लिया, गाने की शूटिंग का मेरा अनुभव बिल्कुल मजेदार था और ये सॉन्ग मेरे दिल के एक कोने पर हमेशा रहेगा।’
