कुशीनगर: पानी से भरी बाल्टी में गिरने से ढाई साल की बच्ची की मौत
कुशीनगर, अमृत विचार। जिले के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम घोघरा में बीती रात एक ढाई साल की बच्ची की पानी से भरी बाल्टी में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम घोघरा में युसुफ अली की ढाई साल की बच्ची आय्यसा खातून घर के पास खेल रही थी। इस दौरान वह …
कुशीनगर, अमृत विचार। जिले के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम घोघरा में बीती रात एक ढाई साल की बच्ची की पानी से भरी बाल्टी में गिरने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम घोघरा में युसुफ अली की ढाई साल की बच्ची आय्यसा खातून घर के पास खेल रही थी। इस दौरान वह घर के हैंड पंप के पास पानी से भरी बाल्टी पर जैसे ही झुकी उसका सिर पानी में डूब गया और सांस रुकने से उसकी मौत हो गई। इधर बच्ची जब नहीं मिली तो उसके माता-पिता उसे ढूंढते हैंड पंप के पास पहुंचे। उन्होंने बच्ची को बाल्टी में वह सिर के बल डूबे हुए देखा। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
