लखीमपुर खीरी: पर्चा वापसी को लेकर भाजपा सदर विधायक और भाजपा नेता के बीच जमकर चले लात-घूसे
लखीमपुर खीरी, अमृतविचार। नकहा ब्लाक में पर्चा वापसी को लेकर भाजपा सदर विधायक योगेश वर्मा और भाजपा नेता व निवर्तमान ब्लाक प्रमुख के बीच पर्चा वापसी को लेकर रविवार को बवाल हो गया। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई और लात घूसे चलने लगे। इस दौरान असलहे भी लहराए गए। जिससे मौके पर भगदड़ मच …
लखीमपुर खीरी, अमृतविचार। नकहा ब्लाक में पर्चा वापसी को लेकर भाजपा सदर विधायक योगेश वर्मा और भाजपा नेता व निवर्तमान ब्लाक प्रमुख के बीच पर्चा वापसी को लेकर रविवार को बवाल हो गया। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई और लात घूसे चलने लगे। इस दौरान असलहे भी लहराए गए। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। विधायक से मारपीट की खबर मिलते ही प्रशासन में हडकंप मच गया। डीएम, एसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। अभी किसी पक्ष ने पुलिस को तहरीर नही दी है।
नकहा ब्लाक पर नामांकन पत्रों की वापसी का कार्य चल रहा था। इस दौरान वहां सदर विधायक योगेश वर्मा भी पहुंच गये। वहां मौजूद निवृर्तमान ब्लाक और सदर विधायक के बीच पर्चा वापसी को लेकर विवाद होने लगा। दोनों के बीच बात इतनी बढ गई गाली गलौज होने लगी। वहां मौजूद कुछ लोगों ने झगडा शांत कराने की कोशिश की।
इसी बीच दोनों एक दूसरे पर टूट पडे और दोनों में जमकर लात घूसे चलने लगे। मौके पर मौजूद विधायक के गनर ने बीच बचाव की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहा। इस दौरान असलहे भी लहराए गए। इससे वहां भगदड मच गई।
निवृर्तमान ब्लाक प्रमुख भाजपा नेता पवन गुप्ता के मौके पर मौजूद भाई संजय गुप्ता का आरोप है कि क्षेत्र के गांव बचपुरवा निवासी पुजारी और बंजरिया गांव के कल्लू व कुरैया निवासी शहरुख और वसीम ने बीडीसी पद के लिए ब्लॉक में पर्चा दाखिल किया था। सदर विधायक योगेश वर्मा जबरन इन्हे अपने 20 समर्थकों के साथ जबरदस्ती घर से उठा लाए और पर्चा वापस कराने लगे विरोध करने पर गाली गलौज की मारपीट मारपीट नही बल्कि धक्का मुक्की हुई है। अभी तक किसी पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर नही दी गई है।
